Uttarakhand: क्या अपराधी को पकड़ना गुनाह है ? लेकिन महिला को गोली क्यों मारी ?
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड में बिन बताए पहुंची यूपी पुलिस, हुआ बवाल, महिला की मौत, कई सवाल। यूपी के मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखंड में गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने गई थी।
ADVERTISEMENT
अंकित शर्मा/रमेश चन्द्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के काशीपुर में यूपी की मुरादाबाद पुलिस क्या कर रही थी ? क्या यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को बताया था कि वो उनके इलाके में इनामी बदमाश को पकड़ने आ रही है, लिहाजा उनकी मदद की जाए ? क्या मुखबिरी के डर से ऐसा नहीं किया यूपी पुलिस ने ? ऐसे कई सवाल अब खड़े हो गए है। सवाल होने से पहले माजरा जान लीजिए ?
यूपी पुलिस को इत्तिला मिली की 50 हजार का इनामी बदमाश जफर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशी पुर में छिपा हुआ है। पूरी प्लानिंग के बाद यूपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फिर क्या था बवाल हो गया ? स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि गोली चली और एक महिला को लग गई। बाद में महिला की मौत हो गई। तो सवाल है गोली किसने चलाई ? इस घटना क्रम में SHO समेत पांच लोग जख्मी हुए है। तो यहां सवाल है कि पुलिस पर किसने गोली चलाई ? लोगों ने या फिर इसके पीछे साजिश है ? सवाल और भी है। मसलन
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस साधे कपड़ों में थी, इसलिए वहां लोगों ने उन्हें पुलिस ही नहीं माना ? क्या ये सच है ?
क्यों लोग विरोध कर रहे थे ?
ADVERTISEMENT
क्या कानूनन एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस को रेड के बारे में जानकारी देने के लिए बाध्य है ?
ADVERTISEMENT
क्या यूपी पुलिस की कार्रवाई में खलल डालने के लिए स्थानीय लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है ?
मृतक महिला उधमसिंह नगर की बताई जा रही है। इस मामले में यूपी पुलिस और पीड़ित परिवार दोनों के ओर से क्रॉस शिकायत दर्ज कराई गई है। मृतक महिला कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर है।
मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि यह कोई पुलिस टीम नहीं थी। ये लोग बदमाश थे, जो बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी में आए थे। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की गोली से महिला की मौत हुई है।
अब यहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं, मसलन
क्या पुलिस कर्मी नशे में थे ?
क्यों पुलिस कर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी थी ?
क्यों बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में आए थे ?
दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है। उत्तराखंड पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी गैंगस्टर जफर फरार है। महिला के मौत को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT