ख़ूनी प्रपोज़ डे, दोस्त की गर्लफ्रेंड से किया प्यार का इज़हार, दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, सीने में चाकू घोंपकर हत्या

ADVERTISEMENT

ख़ूनी प्रपोज़ डे, दोस्त की गर्लफ्रेंड से किया प्यार का इज़हार, दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, सीने मे...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

रुड़की से चांदनी क़ुरैशी की रिपोर्ट

Uttarakhand Crime: रुड़की के कलियर इलाके में 11 फरवरी को आसिफ की खून से लथपथ लाश मिली। पुलिस ने काशिफ की मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज जांच शुरु की। जांच में खुलासा हुआ कि आसिफ को आखिरी बार मुराद अली के साथ देखा गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया तो पता लगा कि अभियुक्त मुराद इमाम साहब रोड के पास भागने की फिराक मे खड़ा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुराद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

आसिफ की खून से लथपथ लाश 

पुलिस अफसरों के मुताबिक प्रपोज डे काशिफ की मौत का कारण बना है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मुराद ने बताया कि वो पतंजलि के पास काम करता है। मुराद और काशिफ पिछले दो साल से दोस्त थे। रविवार शाम लगभग 5:00 बजे मुराद अपने गाँव रहमतपुर आ गया था जहाँ उसे सुहैल मिला। शाम मे दोनों कलियर आ गये थे और कबूतरखाने के पास बैठे थे कि काशिफ भी वहां पर आ गया। 

ADVERTISEMENT

प्रपोज डे पर काशिफ का कत्ल

तीनों वहां पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पहले प्रपोज डे के दिन काशिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था जिस बात पर सुहैल और कासिफ में झगड़ा शुरु हो गया। जिसके बाद मुराद और सुहैल ने काशिफ को पीटना शुरू कर दिया। अचानक सुहैल ने चाकू से काशिफ के सीने के पास वार कर दिया तैश में आकर मैनें भी मेरी जेब में रखे चाकू से काशिफ के पेट के पास वार कर दिया। हत्या के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस कत्ल के अभियुक्त सुहैल की तलाश कर रही है। सुहैल की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜