Uttarakhand News: 'एसओजी को बताया कि लोगों ने हमें घेर लिया है'
Uttarakhand News: इनामी जफर का पीछा कर रही मुरादाबाद पुलिस टीम ने काशीपुर में स्थानीय SOG को फोन पर सूचना दी थी। ये सूचना शाम 5:45 के आसपास दी गई थी।
ADVERTISEMENT
संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Uttarakhand News: इनामी जफर का पीछा कर रही मुरादाबाद पुलिस टीम ने काशीपुर में स्थानीय SOG को फोन पर सूचना दी थी। ये सूचना शाम 5:45 के आसपास दी गई थी। 3 मिनट बाद 5.48 पर उधम सिंह नगर की एसओजी ने कॉल कर बताया कि स्थानीय पुलिस को बताया गया है। साथ में SOG ने कहा था कि ग्रुप पर भी इनामी बदमाश की सूचना डाल दी गई है।
शरण दाता गुरताज सिंह के घर जाने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने 6:08 पर फिर एसओजी को बताया कि लोगों ने हमें घेर लिया है। स्थानीय पुलिस अब तक नहीं आई। सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
ADVERTISEMENT
इसके बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि अगर ऐसा है तो काशीपुर में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की ? इससे उत्तराखंड पुलिस भी कटघरे में आ खड़ी हुई है। जांच में ये भी पता चला है कि काशीपुर के स्थानीय एसएचओ कुंडा भी गुरताज को फोन पर बता रहे थे कि मुरादाबाद पुलिस,बदसुलूकी ना करे।
आरोप है कि सतनाम ने ही 50 हजार के इनामी बदमाश जफर को शरण दी हुई थी। यूपी पुलिस के मुताबिक, जांच में बार बार लोकेशन गुरताज सिंह भुल्लर के घर की ही आ रही थी। जफर खनन माफिया है। मुरादाबाद पुलिस उसे तलाश रही थी। वो जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था, उसकी लोकेशन गुरताज सिंह भुल्लर के घर की ही आ रही थी। पुलिस के अनुसार , कल हुई झड़प के वक्त भी गुरताज सिंह भुल्लर के घर पर हिस्ट्रीशीटर सतनाम सिंह मौजूद था। यूपी पुलिस का कहना है कि सतनाम सिंह उत्तराखंड का खनन माफिया है और जफर का शरणदाता है। बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह पर काशीपुर, सितारगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या समेत कई संगीन मुकदमें दर्ज है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT