ऋषिकेश के रिजॉर्ट में चल रहा था शराब, शबाब और कैसिनो का कॉकटेल, पुलिस ने मारा छापा, 32 जुआरी गिरफ्तार
Uttarakhand Crime News: ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र के भोगपुर तल्ला में एक रिजॉर्ट पर छापा मारकर पुलिस ने चार महिलाओं समेत 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Uttarakhand Crime News: ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र के भोगपुर तल्ला गांव में स्थित एक रिजॉर्ट पर छापा मारकर पुलिस ने चार महिलाओं समेत 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब की एक दर्जन से अधिक बोतलें, 3993 कैसीनो चिप्स सहित जुए में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और पांच लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है। पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने लक्ष्मण झूला पुलिस थाने में पत्रकारों को बताया कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार देर रात की गयी छापे की इस कार्रवाई के दौरान रिजॉर्ट मालिक राजेश कुमार गुप्ता तथा रिजॉर्ट के प्रबंधक साहिल ग्रोवर फरार हो गए।
चार महिलाओं समेत 32 जुआरी गिरफ्तार
चौबे ने बताया कि एक मुखबिर से 20 सितंबर से 24 सितंबर तक रिजॉर्ट में बड़े पैमाने पर ‘कैसीनो’ (जुआ)के आयोजन की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपनी एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर रिजॉर्ट भेजा और सूचना सही पाये जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार जया बलूनी व पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र चमोली के नेतृत्व में रिजॉर्ट पर छापा मारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुआ में हारने या जीतने वाला व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान करता था जिसमें से पांच प्रतिशत राशि आयोजक को मिलती थी। मौके से 28 जुआरियों के अलावा जुआ खेलने में मदद करने (क्रू पियर्स) वाली चार महिलाएं भी मिलीं, जो दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के लिए कोटद्वार ले जाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
शराब की बोतलें, 3993 कैसीनो चिप्स, पांच लाख कैश बरामद
अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान पांच लाख 16 हजार रुपये नकद, 3993 कैसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां, 37 मोबाइल फोन, शराब की एक दर्जन से ज्यादा बोतलें भी बरामद की गईं। चौबे ने कहा कि इन जुआरियों की ऑनलाइन लेन-देन की जांच कर उक्त खातों को सीज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई गड़बड़ी पाई गयी तो मामला आयकर या प्रवर्तन निदेशालय को भी प्रेषित किया जा सकता है। पुलिस अधिकारी ने छापा मारने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है। पुलिस के मुताबिक नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट का मालिक राजेश कुमार गुप्ता पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कारावास की सजा काट चुका है। वह मिर्गी रोग का विशेषज्ञ होने का दावा करता था तथा एक क्लीनिक चलाता था।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT