धारचूला से ले जाई गयी नाबालिग लड़कियां बरेली से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

धारचूला से ले जाई गयी नाबालिग लड़कियां बरेली से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में दो नाबालिग लड़कियों को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के दो आदमियों द्वारा शादी करने के बहाने से अपने साथ ले जाने से नगर में तनाव फैल गया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के तीन दिन बाद चार फरवरी को दोनों लड़कियों को बरेली से बरामद कर लिया और दो आरोपियों में से एक को गिरफतार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 363, 376 तथा पॉक्सो के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

लड़कियों को बरेली से बरामद कर लिया 

उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी अब भी फरार है। एक फरवरी को सामने आयी घटना के बाद धारचूला नगर में कुछ दिन तनाव बना रहा और स्थानीय लोगों ने लड़कियों की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों नाबालिग लड़कियों की बरामदगी और एक आरोपी की गिरफतारी के बाद नगर में शांति है। सिंह ने बताया कि घटना के मददेनजर पुलिस ने बाहर से आकर काम, व्यापार या किसी और उददेश्य से पिथौरागढ़ में बसने वाले लोगों के सत्यापन का काम दोबारा शुरू कर दिया है। 

शादी के लिए लड़कियों की तस्करी

इस बीच, धारचूला व्यापार संघ ने पुलिस द्वारा बाहर से आने वाले व्यापारियों का सत्यापन पूरा होने तक अपने सभी सदस्यों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। धारचूला व्यापार संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा ने कहा, 'हमने व्यापार संघ धारचूला से जुड़े सभी 630 सदस्यों का पंजीकरण रदद कर दिया है। अब नया पंजीकरण तभी होगा जब पुलिस द्वारा सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा।' हांलांकि, उन्होंने कहा कि सत्यापन पूरा होने के बाद भी केवल उन्हीं व्यापारियों का पंजीकरण किया जाएगा जो धारचूला में वर्ष 2000 से व्यापार कर रहे हैं ।'

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜