Ankita Murder: वनंतरा रिसोर्ट में परोसा जाता था जंगली जानवरों का मांस? क्या है पिंजड़े का राज़?

ADVERTISEMENT

Ankita Murder: वनंतरा रिसोर्ट में परोसा जाता था जंगली जानवरों का मांस? क्या है पिंजड़े का राज़?
social share
google news

Ankita Murder Case: क्या वनंतरा रिसोर्ट में हिरणों और जंगली जानवरों (Animals) को मार कर मांस (Meat) परोसा जाता था? ऐसा माना जा रहा है कि जंगली जानवरों के शिकार (Animal Hunting) को पार्टियों में परोसा (Serve) जाता था और सींगों का इस्तेमाल भस्म बनाने के लिए होता था।  रिसार्ट की छत पर जानवरों को पकड़ने वाले बड़े पिंजरे की मौजूदगी से वन विभाग और पुलिस का शक गहराता जा रहा है।  

यहां वन्यजीवों के शिकार की आशंका को भी बल मिल रहा है जिसे जांच के दायरे में रखा गया है। दरअसल वनंतरा रिसार्ट देहरादून के राजाजी नेशनल पार्क वन क्षेत्र में आता है। रिसार्ट के आसपास दूर तक घना जंगल मौजूद है। जंगल में जंगली मुर्गे, जंगली बकरे, हिरन, काकड़ जैसे तमाम वन्यजीव भी हैं।  हैरानी की बात यह है कि रिसार्ट मं चारो तरफ दीवार है और जानवर अंदर नहीं आ सकते ऐसे में जानवरों को पकड़ने वाले पिंजरे की मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।

इस बीच खबर ये भी है कि अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी की टीम अंकिता के दोस्त पुष्पदीप से पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जम्मू निवासी अंकिता के दोस्त पुष्प दीप से पूछताछ की जाएगी। दरअसल अंकिता से चैट सार्वजनिक कर अंकिता की आपबीती को पुष्पदीप ही सबके सामने लाये थे। पुलकित, अंकित और सौरभ ने पुष्प दीप को हत्या में फंसाने की कोशिश की थी।

ADVERTISEMENT

अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कोटद्वार में सैकड़ों की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे झंडाचौक पर एकत्रित होकर जुलूस लेकर तहसील परिसर पर पहुंचे उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा कि अंकिता हत्याकांड की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी दी जाय।

अंकिता पिछली 19 सितंबर से लापता था। 23 सितंबर यानि शुक्रवार सुबह उसका शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें रिजॉर्ट का संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और एसिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜