हाथ बांधे, पेशाब पिलाया और गुप्तांग में डाल दी हरी मिर्च, यूपी में बच्चों के साथ हैवानियत
UP Shocking News: दरिंदों का दिल यहीं नहीं पसीजा बल्कि दबंगों ने बच्चों को पेशाब पिला दिया। दरअसल इन दो नाबालिक बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया गया।
ADVERTISEMENT
सिद्धार्थनगर से अनिल तिवारी की रिपोर्ट
UP Shocking News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में हैवानियत की दिल दहला देने वाली तस्वीरें व वीडियो सामने आए हैं। यहां हैवानियत की हदें पार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो बच्चों के हाथ बांधे गए हैं। उन्हे इंजेक्शन लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं बच्चों को नंगा कर उनके गुप्तांग में हरी मिर्च डाली जा रही है।
दो नाबालिक बच्चों पर चोरी का आरोप
दरिंदों का दिल यहीं नहीं पसीजा बल्कि दबंगों ने बच्चों को पेशाब पिला दिया। दरअसल इन दो नाबालिक बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया गया। चोरी के शक के आरोप में दबंगो ने तालिबानी सज़ा दी है। इन नाबालिक बच्चों में एक 15 वर्षीय है व दूसरा 10 साल का बच्चा है। इन बच्चों को सूखी मिर्च खाकर मूत्र पीने को दबंगो ने मजबूर किया गया। जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो जिले के पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहा के पास स्थित अरशान चिकन शॉप का है।
ADVERTISEMENT
सूखी मिर्च खाकर मूत्र पीने को मजबूर किया
ये पूरी घटना 4 अगस्त की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर ASP सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया में माध्यम से दो बच्चों के विरुद्ध आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो प्रकाश में आया था। इसका तुरत संज्ञान लेते हुए तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस अफसरे ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना में सम्मिलित लोगो को चिन्हित किया गया है एवम 6 अभियुक्तों को अभी तक हिरासत में लिया गया है। समस्त बिन्दुओ पर विवेचना की जाएगी तथा जो भी तथ्य प्रकाश में आते है उनके आधार पर अग्रतर कार्यवाई की जाएगी ।
ADVERTISEMENT