राम मंदिर पर लगाया गया पहला सोने का दरवाजा, तमिलनाडु के कारीगरों ने की नक्काशी
Gold Gates Installed in Ram Mandir: श्री राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लगा दिया गया है। लकड़ी के काम पर नक्काशी का काम तमिलनाडु के कारीगर कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
Gold Gates Installed in Ram Mandir: अयोध्या में निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। लेकिन अब श्री राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लगा दिया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस सोने के दरवाजे को हैदराबाद की एक कंपनी ने तैयार किया है…।
दरवाजे बना रही हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी
इससे भी ज़्यादा दिलचस्प बात ये है कि इस दरवाजे पर कारीगरी तमिलनाडु के कारीगरों ने की। खुलासा हुआ है कि राम मंदिर के इन सोने के दरवाजों को हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर तैयार कर रही है। वैसे तो राम मंदिर में लकड़ी के दरवाजे ही बनाए जा रहे हैं और इन दरवाजों को तैयार करने के लिए अयोध्या में अस्थाई रूप से एक वर्कशॉप भी चलाई जा रही है। उसी वर्कशॉप में ये गेट बनाए जा रहे हैं। इस वर्क शॉप में काम करने वाले एक कारीगर ने बताया कि जो दरवाजे बनाए जा रहे हैं उसमें लकड़ी के काम पर नक्काशी का काम तमिलनाडु के कारीगर कर रहे हैं।
प्रतीक चिह्नों को उकेर रहे तमिलनाडु के कारीगर
यहां ये बात गौरतलब है कि राम मंदिर के दरवाजों की डिजाइन को लेकर खासतौर पर ध्यान रखा गया है। हिंदू धर्म में जो शुभता के प्रतीक चिह्नों को उकेरा गया है...उसे तमिलनाडु के कारीगरों ने ही अंजाम तक पहुँचाया है। अयोध्या के राम मंदिर के लिए दरवाजों पर नागर शैली के निर्माण की झलक देखने को मिलेगी। और उन्हीं लकड़ी के दरवाजों पर सोने की परत चढ़ाई गई है। मंदिर के लिए तैयार किए गए दरवाजों पर कमल दल, हाथी, झरोखे जैसे डिजाइन उकेरे गए हैं।
मंदिर के गर्भगृह में मुख्य द्वारों की पूजा हो चुकी है और गर्भगृह के दोनों तरफ दरवाजे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. मंदिर के भव्य निर्माण के साथ ही सोने का पहला दरवाजा लगाया गया है। यहां सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाने हैं, जिसकी तैयारी हो रही है।
ADVERTISEMENT