सभासदों की बैठक में चले जमकर लात घूंसे, अब वीडियो हो रहा वायरल
Fight Between Councilors : वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है उसमें मीटिंग के दौरान दो सभासदों के बीच मार पीट हो रही है।
ADVERTISEMENT
Shamli Conflict: सोशल मीडिया पर इस समय जो वीडियो वायरल है वो आया तो उत्तर प्रदेश के शामली से है मगर वहां जो कुछ भी हो रहा है, उसको लेकर लोग पूरा मजा ले रहे हैं साथ ही उन लोगों के बारे में भला बुरा भी कह रहे हैं जो जनता के नुमाइंदे बनकर आपस में जानवरों की तरह लड़ते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
असल में मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है उसमें मीटिंग के दौरान दो सभासदों के बीच मार पीट हो रही है, और एक माननीय झगड़े को सुलझाने की गरज से हाथपैर हिला रहे हैं।
पहले बहस फिर थप्पड़ लात घूंसे
ये वाकया गुरुवार की शाम का है। नगर अध्यक्ष अरविंद संगल और विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड की बैठक ले रहे थे। इस दौरान सभासदों में किसी बात को लेकर पहले तो बहस हुई और फिर जमकर मारपीट शुरू हो गई। खुलासा हुआ है कि RLD विधायक प्रसन्न चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल के बीच जमकर मारपीट हुई। वीडियो में सभासद एक-दूसरे को थप्पड़ और लात घूंसे मारते नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
विकास कार्य के नाम पर भिड़े दो सभासद
उत्तर प्रदेश के शामली नगर पालिका में 4 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर आरएलडी विधायक प्रसन्न चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल के बीच जमकर मारपीट हुई। और ये सारा किस्सा एक वीडियो की शक्ल में सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में सभासद एक-दूसरे को थप्पड़ और लात घूंसे मारते दिखाई दे रहे हैं.
विधायक, अध्यक्ष और पुलिस के सामने चले लात-घूसे
बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में बार्ड नंबर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या एवं पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की बात कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मारपीट का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।
ADVERTISEMENT
उसी दौरान वार्ड वार्ड नंबर 2 से बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। एक दूसरे के ऊपर लात घुसे चले।दो सभासदों के बीच हुई मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया। लेकिन मजे की बात ये है कि मीटिंग की बात तो कोई नहीं कर रहा अलबत्ता सभासदों के लात घूंसों का जिक्र शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT