उमेश पाल हत्याकांड में दूसरी चार्जशीट दाखिल, 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

ADVERTISEMENT

उमेश पाल हत्याकांड में दूसरी चार्जशीट दाखिल, 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
social share
google news

Umesh Pal Murder: उमेशपाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में 8 आरोपियों के नाम शामिल हैं। जिनमें कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश, मो अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद, शारूक उर्फ शहरूख, अखलाक अहमद और खान शौलत हनीफ के नाम शामिल हैं। 

मोटरसाइकिल से उमेश पाल की रेकी

जानाकारी के मुताबिक आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि 90 दिन पूरी हो चुकी है। आरोपी सदाकत खान के खिलाफ चार्जशीट 26 मई को दाखिल की गई थी। आइए आपको बताते हैं कि इन आरोपियों पर क्या इल्जाम हैं। आरोपी नियाज़ मोटरसाइकिल से उमेश पाल की रेकी करता था और प्लानिंग में शामिल था। डॉक्टर इकलाख मेरठ का रहने वाला था।फरारी के दौरान गुड्डू मुस्लिम की मदद की थी। सीसीटीवी में गुड्डू से गले मिलते दिखाई दे रहा था। 

 

ADVERTISEMENT

अतीक-अशरफ की फाइल फोटो

 

असद को फोन पर उमेश पाल के मूवमेंट की जानकारी 

इकबाल उर्फ सजर उमेश पाल का पड़ोसी था जो लगातार अतीक के बेटे असद को फोन पर उमेश पाल के मूवमेंट की जानकारी दे रहा था, उमेश पाल जब घर के पास पहुंचा इसने ही जानकारी दी थी। उमेश पाल हमले में मारा गया इसकी पुष्टि भी सजर ने अतीक और अशरफ को फोन पर की थी

हत्याकांड में इस्तेमाल रायफल और हथियार ठिकाने लगाने में मदद की

चार्जशीट में शामिल शाहरुख अतीक का पुराना वफादार नौकर था जिसने उमेश पाल हत्याकांड के बाद हत्याकांड में इस्तेमाल रायफल और हथियार ठिकाने लगाने में मदद की थी। जबकि अरशद नाम का आरोपी अतीक का पुराना हथियार सप्लायर है। खान शौलत हनीफ अतीक का वकील है। खान शौलतहत्याकांड की प्लानिंग में शामिल रहा था। खान ने शूटरों को उमेश पाल की फोटो भेजी थी और हवाला के पैसे इधर से उधर किए थे। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜