मां बेटी के बीच हुआ झगड़ा, दोनों ने खा लिया जहर, संतकबीरनगर में मां-बेटी की मौत
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर की खलीलाबाद कोतवाली के एक गांव में शुक्रवार को मां-बेटी ने विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिला मुख्यालय के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को मां-बेटी ने विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपांशी राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में ये घटना सामने आई।
जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या
पुलिस अफसर ने बताया कि दलेलगंज गांव में मां और बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान बासमती देवी (55) और उनकी बेटी काजल यादव (16) रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दिन के समय उनके परिवार के सदस्य खेत में गए हुए थे।
मां-बेटी के बीच विवाद हो गया
इसी बीच मां-बेटी के बीच विवाद हो गया और गुस्से में दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि खबर मिलने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT