पत्नी ने जकड़े हाथ, प्रेमी ने घोंट दिया पति का गला, बीवी ने बैग में भरी पति की लाश और फिर खुला अवैध संबंधों का ये राज़

ADVERTISEMENT

पत्नी ने जकड़े हाथ, प्रेमी ने घोंट दिया पति का गला, बीवी ने बैग में भरी पति की लाश और फिर खुला अवैध संबंधों का ये राज़
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

point

नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

point

गाजियाबाद में किराए का रूम लिया

Noida: नोएडा पुलिस ने कत्ल के सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल बीती 26 जून को पुलिस को सर्फाबाद इलाके के कैनाल से बोरे में बंद एक लाश मिली थी। पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि ये लाश पप्पू नाम के शख्स की है। पप्पू गाजियाबाद के इंदिरापुरम का रहने वाला था। पुलिस को दौराने तफ्तीश ये भी पता चला कि पप्पू की गुमशुदगी 2 जुलाई को गाजियाबाद के इंदरापुरम मे उसकी पत्नी मनीषा ने दर्ज कराई थी। अब चूंकि लाश नोएडा में मिली थी लिहाजा नोएडा पुलिस ने कातिल की तलाश शुरु कर दी।

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया तो मुखबिरों की मदद से पता चला मनीषा के घर किसी पंकज नाम के युवक का आना जाना था। दोनोे जिलों की पुलिस ने मनीषा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और लव सेक्स और मर्डर की कहानी सामने आ गई। मनीषा नें पुलिस को बताया कि नीरज सक्सेना नाम के शख्स के साथ उसके अवैध संबंध हैं। अवैध संबंधो के चलते ही मनीषा ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

लव सेक्स और मर्डर की कहानी

पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने एक राय होकर बताया कि मनीषा अपने पति पप्पू पुत्र सिगेश्वर सिंह के साथ इंदिरापुरम में निवास कर रही थी जिसका एक बेटा 13 साल का है। करीब 02 साल पहले मनीषा की मुलाकात फर्रुखाबाद के रहने वाले पंकज सक्सेना से हुई। ये दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे। मनीषा, पंकज को बहुत चाहने लगी और वो पूरी जिंदगी पंकज के साथ ही जीना चाहती थी। काफी समय से दोनों में अवैध संबंध थे। दोनों अक्सर अंतरंग संबंध बनाते रहते थे।

ADVERTISEMENT

पति ने पति को न्यूड पकड़ लिया

ये मई का महीना था जिस दिन मनीषा के पति ने दोनों को आपत्तिजनक नग्न हालत में देख लिया था। ये मंजर देखने के बाद से ही घर मे कलेश होने लगा था। मनीषा का पति पप्पू आए दिन मनीषा के साथ मारपीट करने लगा। रोज रोज के लड़ाई झगड़ों से मनीषा तंग आ गयी थी फिर मनीषा व पंकज ने यह फैसला लिया कि दोनों को एक साथ रहना है तो पप्पू को रास्ते से हटाना होगा। पंकज ने अपने छोटे भाई अतुल से इस बारे में बात की। फिर पंकज ने घटना को अंजाम देने के लिए एक किराए का कमरा पैट्रोल पम्प के पास इंदिरापुरम के न्यायखण्ड-2 जी-625 में लिया।

हत्या से पहले पिलायी शराब

तीनों ने पप्पू को मारने की और उसकी लाश ठिकाने लगाने की योजना बनायी। मनीषा ने घर में रखे आलू के दो खाली बोरे, बांधने के लिए प्लास्टिक की रस्सी व बोरे को सिलने वाली प्लास्टिक की सुतली और सूजे का इंतजाम किया। योजना के तहत पंकज ने 24 जून को पप्पू को शराब पीने व झगड़े को खत्म करने की बात कहकर किराए के कमरा पैट्रोल पम्प के पास बुलाया। कमरे में पप्पू को पंकज व अतुल ने साथ बैठाकर शराब पिलायी और खुद दोनों शराब के नशे में धुत्त होने का ड्रामा करते रहे। जब पप्पू नशे मे चूर हो गया तो योजना के तहत मनीषा भी कमरे में पहुँच गई।

ADVERTISEMENT

आरोपियों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उसके बाद अतुल ने पप्पू के पैर पकडे पत्नी मनीषा ने पप्पू यानि अपने पति के दोनो हाथ जकडे और पंकज ने पप्पू का प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंट कर मार डाला। कत्ल के बाद शव को कमरे मे ही छोडकर कमरे का ताला लगाकर मनीषा अपने कमरे चली गयी थी। रात को पंकज पप्पू की स्कूटी से अतुल को सर्फाबाद वापस छोडने गया। अतुल को सर्फाबाद में छोडने के बाद पंकज मनीषा के कमरे पर वापस आ गया। अगले दिन शाम को करीब 6 बजे मनीषा और पंकज  पैट्रोल पम्प के पास न्यायखण्ड-2 वाले कमरे में दोबारा पहुंचे। कुछ समय बाद अतुल भी आ गया। 

ADVERTISEMENT

हत्या कर शव को बोरे में डालकर फेंका

अंधेरा व गली सुनसान होने के बाद तीनों ने मिलकर शव को स्कूटी के बीच में रखा। स्कूटी को अतुल चला रहा था और पंकज लाश को पकड़ कर पीछे बैठा था। थोड़ी ही देर बाद पंकज व अतुल शव को दूर फेंकने चले गये थे। मनीषा वही कमरे पर दोनों के आने का इंतजार करती रही । आधी रात के बाद पंकज कमरे पर पहुंचा और बताया कि अतुल को उसके कमरे सर्फाबाद में छोड दिया है और पप्पू के शव को सर्फाबाद के नाले में फेंक दिया है। जिसके बाद ही मनीषा ने 2 जुलाई को इंदरापुरम में पप्पू के घर ना आने की गुमशुदगी मनीषा ने दर्ज करा दी। पुलिस ने कत्ल के मामले में पप्पू की पत्नी मनीषा, पंकज सक्सेना और अतुल को गिरफ्तार कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜