बदमाश कहीं का, धक्का देता है...फतेहपुर की DM साहिबा ने फरियादी को जड़ा थप्पड़, Video आया सामने

ADVERTISEMENT

बदमाश कहीं का, धक्का देता है...फतेहपुर की DM साहिबा ने फरियादी को जड़ा थप्पड़, Video आया सामने
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कहा- महिला खड़ी है और तू...

point

हल्का धक्का लगने पर भड़की फतेहपुर DM

point

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Uttar Pradesh: यूपी के फतेहपुर की जिलाधिकारी यानि DM सी. इंदुमति हैं। इंदुमति डूडा ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इसी दौरान इन्हें एक युवक से हल्का सा धक्का लग गया। फिर तो डीएम साहिबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अचानक डीएम मैडम एक दम से भड़क गईं। पीछे की तरफ पलटीं और शख्स को थप्पड़ रसीद कर दिया। आरोप है कि ये शख्स डीएम साहब के बगल से आगे निकलना चाह रहा था। इसी दौरान इंदुमति को धक्का लगा। फतेहपुर की डीएम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तू धक्का मार रहा, बदमाश कहीं का

वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएम मैडम निरीक्षण के दौरान बेहद गुस्से में हैं। पहले तो वो शख्स को थप्पड़ जड़ती हैं और फिर फटकार लगाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल 46 सेकंड के इस वीडियो में डीएम सी इंदुमती के तेवर देखे जा सकते हैं। डीएम ने धक्‍का मारने वाले व्यक्ति से कहा:

मैं खड़ी हूं, तेरा दिमाग खराब है, एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो। बदमाश कहीं के...कौन है तू किसलिए आए हो।

ये सब कुछ चल रहा था कि दफ्तर में मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने वाले को कुछ लोग रोकने की कोशिश भी कर रहे थे। आपको बता दें कि इन दिनों डीएम इंदुमति पूरे जिले के दौरे पर हैं। हालांकि क्राइम तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

ADVERTISEMENT

कौन हैं फतेहपुर की DM सी. इंदुमति?

आपको बता दें कि 2012 बैच की IAS असफर सी. इंदुमती मूल रूप से तमिलनाडु राज्य के पूलमपट्टी गांव की रहने वाली हैं। एक अक्टूबर 1984 को जन्मी सी. इंदुमती ने बीई (ईईई) में डिग्री हासिल की है। UPSC परीक्षा में 151वीं रैंक हासिल करने वालीं IAS सी. इंदुमति फतेहपुर की डीएम और कलेक्टर बनने से पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक थीं। बता दें कि 2016 से 2017 के बीच सी. इंदुमति फतेहपुर की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) भी रह चुकी हैं।

कहां से की थी IAS इंदुमति ने शिक्षा?

IAS इंदुमति ने स्कूली शिक्षा जीवना स्कूल जबकि कॉलेज की पढ़ाई के.एल.एन. सूचना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से की थी। वह 2006 में कॉलेज से पास आउट हो गई थीं. इसी के बाद उनकी नजर सिविल सर्विसेज पर थी और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्होंने पांच साल की गहन तैयारी, कड़ी मेहनत की।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜