20 करोड़ की प्रापर्टी के लिए दोस्त की हत्या, एनेस्थीसिया की ओवरडोज़ देकर किया कत्ल, वॉयस आर्टिस्ट से कराई किडनैपिंग की कॉल

ADVERTISEMENT

20 करोड़ की प्रापर्टी के लिए दोस्त की हत्या, एनेस्थीसिया की ओवरडोज़ देकर किया कत्ल, वॉयस आर्टिस्ट से कराई किडनैपिंग की कॉल
social share
google news

Uttar Pradesh News: गाजियाबाद पुलिस ने 3 महीने पहले हुई व्यापारी राकेश वार्ष्णेय की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने राकेश के दोस्त राजू सहित 3 लोगों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तीन महीने पहले राकेश की हत्या कर लाश को गंग नहर में फेंक दिया था। गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी राकेश वार्ष्णेय और उनकी हत्या की साजिश रचने वाला राजू उपाध्याय दोनो आपस में मित्र थे और बीते कई सालों से दोनो एक साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम किया करते थे।  

20 करोड़ के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

पुलिस के खुलासे के मुताबिक राकेश की लाश बुलंदशहर नहर से बरामद हुई थी। जहां पहचान ना होने पर बुलंदशहर पुलिस ने शव का लावारिस में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इधर राकेश का परिवार और पुलिस उसकी तलाश में थे। आखिराकार गाजियाबाद पुलिस ने शालीमार गार्डन निवासी राकेश की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने राकेश के दोस्त राजू उपाध्याय और उसके दो परिचितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की सर्विलांस की मदद से इन्हे गिरफ्तार किया गया है। बीस करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर राकेश की हत्या को अंजाम दिया गया था।

नहर में मिला 3 महीने से लापता का शव

दरअसल बीते करीब 3 महीने से शालीमार गार्डन निवासी लापता राकेश की पत्नी अपने पति को ढूंढने में दिन-रात एक किए हुए थी। पुलिस भी यही सोचकर हैरान थी कि आखिर लापता हुए शख्स का कोई सुराग क्यों नहीं लग रहा है। जब पुलिस ने गहनता से कड़ी दर कड़ी जोड़नी शुरू की तो पुलिस लापता हुए शख्स की हत्या कर उसके शव को गाजियाबाद की नहर में डंप करने वाले  हत्या आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने राकेश के दोस्त राजू से सख्ती से पूछताछ की तो कत्ल का सनसनीखेज खुलासा हो गया।

ADVERTISEMENT

सुसाइड लगे इसलिए एनेस्थीसिया देकर मारा

पुलिस की पूछताछ में पता चला की राकेश ने मुरादाबाद में अपनी  बीस करोड़ की प्रॉपर्टी बेचने के लिए उस जमीन की पावर ऑफ अटार्नी अपने दोस्त राजू के नाम कर दी थी। लेकिन राजू के मन में प्रॉपर्टी की 20 करोड़ की रकम को लेकर लालच आ गया था। जिसके चलते राजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राकेश को पहले शराब पिलाई और फिर एनास्थिसिया की ओवरडोज दी। जिससे राकेश बेहोशी की हालत में चला गया। उसके बाद तीनों ने एंबुलेंस में राकेश को ले जाकर गंग नहर में फेंक दिया। 

ऑडिशन लेकर रौबदार आवाज वाले से कराई अपहरण की कॉल

कत्ल की साजिश ने राजू ने अपने एक दोस्त को शामिल किया जोकि एक एंबुलेंस ड्राइवर था। एंबुलेंस ड्राइवर को नई एंबुलेंस खरीदवाने का लालच दिया गया। एंबुलेंस के ड्राइवर ने ही एक एनेस्थीसिया देने वाले का इंतजाम किया। राकेश को पहले शराब पिलाई गई और फिर एनास्थिसिया की ओवरडोज यानि पांच इंजेक्शन दे दिए। जिससे राकेश बेहोशी की हालत में चला गया और उसकी मौत हो गई। कातिलों न एंबुलेंस में ही राकेश की बॉडी को ले जाकर गंग नहर में फेक दिया। गाजियाबाद पुलिस ने चारों आरोपी राजू उपाध्याय, अनुज गर्ग, कृष्ण अग्रवाल और हरीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜