यूपी के बहराइच में भेड़ियों का खौफ, एक मासूम और महिला को बनाया शिकार, अब तक सात की ली जान, 30 जख्मी
बच्चों को घर से उठा ले जाने और दूसरे दिन उनकी लाश मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। बहराइच में आदमखोर भेड़िए लगातार अपना दायरा बढ़ा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
यूपी में भेड़ियों का आतंक
मासूम और महिला को बनाया निवाला
दो माह में सात की ली जान
Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिले के महसी विधान सभा इलाके के कुछ गांव बीते दो माह से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है और अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। खौफनाक भेड़िए घरों से बच्चों को रात में उठा ले जाते हैं और दूसरे दिन बच्चों के शव गन्ने के खेत या उसके आस पास मिलती है। वन विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है और कई जगह पर पिंजरे लगाए गए हैं जिसमें अब तक तीन भेड़िए कैद भी हो चुके हैं।
35 गांवों में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन
इसके बाद भी बच्चों को घर से उठा ले जाने और दूसरे दिन उनकी लाश मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। बहराइच में आदमखोर भेड़िए लगातार अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। बीती रात बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्चे को शिकार बना लिया। अपनी मां के साथ घर के भीतर सोई पांच वर्षीय अयांश की जान चली गई। ये भेड़िया बच्ची को रात में उठा ले गया और गांव से कुछ दूरी पर बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला। इस घटना के बाद ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी
आदमखोर भेड़िए के हमले की थाना हरदी क्षेत्र में आठ घटनाओं के बाद नौवीं घटना थाना खैरीघाट के दीवान पुरवा में प्रकाश में आई है। इस नई घटना के बाद से ही बहराइच वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आदमखोर को पकड़ने के लिए यूपी के पांच वन प्रभागों की 20 टीमें दिन रात कड़ी मशक्कत कर रही हैं। वन विभाग आदमखोरों की संख्या छह तो ग्रामीण इनकी संख्या एक दर्जन बता रहे हैं।
ADVERTISEMENT
अब तक 7 की मौत
इन भेड़ियों को भगाने के लिए एक विशेष तरकीब अपनाई जा रही है। कतर्नियाघाट के जंगल से हाथी के गोबर और मूत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। अफसरों के मुताबिक भेड़िए झुंड में शिकार करते हैं। ऐसे में वे हाथी जैसा बड़े जानवरों से बचते हैं। इसलिए भेड़ियों के लिए यह भ्रम पैदा करना कि इस इलाके में हाथी मौजूद हैं, उनके गोबर और यूरिन का इस्तेमाल कर उन्हें यहां से दूर भगाया जा सकेगा। आपको बता दें कि भेड़ियों ने पिछले 40 दिनों में करीब 30 बार हमला किया है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT