वाह नकलची आईपीएस, एक बार नहीं दो-दो बार एलएलबी परीक्षा में नकल करते पकड़े गए, सील हुई कॉपी
Uttar Pradesh: जानकारी के मुताबिक पहले दिन तो ये मामला दबा दिया गया। दूसरे दिन जब दोबारा छापेमारी हुआ तब भी आईपीएस महाशय नकल कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh: यूं तो बच्चों को परीक्षाओं में अक्सर नकल करते देखा गया है। अब कोई बड़ा आईपीएस अधिकारी मुन्ना भाई बन जाए तो क्या कीजिए। जीहां प्रशासन ने एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर को एलएलबी की परीक्षा में नकल करते पकड़ा है। दरअसल ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में एलएलबी की परीक्षाएं हो रही हैं।
LLB के एग्जाम में नकलची रिटायर्ड IPS की फजीहत
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को फ्लाइंग स्कॉयड ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान फ्लाइंग स्कॉयड ने एलएलबी एग्जाम में नकल करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पहले दिन तो ये मामला दबा दिया गया। दूसरे दिन जब दोबारा छापेमारी हुआ तब भी आईपीएस महाशय नकल कर रहे थे।
भाषा विवि की परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा ने बताया कि:
राजेश कुमार को नकल करते हुए पकड़े गए है। लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि राजेश कुमार पूर्व आईपीएस है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजेश कुमार को नकल करते हुए पहली बार पकड़ा गया था।
वार्निंग देने के बाद भी नहीं माने
दरअसल ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में एलएलबी की परीक्षा दे रहे आईपीएस का नाम राजेश कुमार है। फ्लाइंग स्कॉयड ने नकल पकड़ने के बाद अफसर की कॉपी को सील कर दिया है। इतना ही यूएफएम के तहत केस दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT