Leopard Attack: यूपी में पांच साल के बच्चे पर तैंदुए ने किया अटैक, हुई मौत
Uttar Pradesh: यूपी में तैंदुए (Leopard Attack) ने पांच साल के बच्चे पर किया हमला, बच्चे ने तोड़ा दम(Five Year Boy Died)
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बहराइच के हरैय्या गांव में शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहा एक पांच वर्षीय बालक तेंदुए (Leopard Attack) के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत (Death) हो गई। अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।ग्रामीणों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में निशानगाढ़ा रेंजक्षेत्र के हरैय्या गांव में राकेश वर्मा का पुत्र शिवम (Five Year Boy Died) शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहा था, तभी गन्ने के खेत से एक तेंदुए निकला एवं उसने उस पर हमला कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि बाद में लहूलुहान बालक को परिजन सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत देखकर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
UP Leopard Attack: उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि वन कर्मियों एवं अधिकारियों को गांव भेजा गया है और ग्रामीणों को घर से बाहर समूह में निकलने एवं बच्चों को अकेला नहीं छोड़ने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि औपचारिकता पूरी करने के बाद मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
ADVERTISEMENT