UP : कौशांबी पटाखा फैक्ट्री में कई धमाके, चारों तरफ लाशें फैलीं, 7 मौतें, 3 लापता
up Kaushambi explosions firecracker factory : कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में ताबड़तोड़ कई विस्फोट, 7 मजदूरों की मौत. 3 की लाशें नहीं मिलीं.
ADVERTISEMENT
कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
UP News : यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार को भरवारी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन सभी लोगों का इलाज प्रयागराज के SRN अस्पताल में चल रहा है. इस सनसनीखेज घटना में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर फैक्ट्री संचालक सहित कई अन्य पर FIR की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कौशांबी में कहां हुआ फैक्ट्री में धमाका?
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले की है। जहां भरवारी के रहने वाले शराफत अली न्यू रंगोली फायर वर्कर्स के नाम से एक फैक्ट्री का संचालन करते हैं। रोज की तरह रविवार 25 फरवरी को भी पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। तभी किसी कारण से पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाके शुरू हो गए। धमाकों की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका दहल उठा। इस धमाकों की चलते फैक्ट्री मालिक शराफत अली के बेटे शाहिद और काम करने वाले मजदूरों में अमहा गांव के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष, शिव नारायण पुत्र भोला उम्र लगभग 25 वर्ष, शिवाकांत पुत्र राम भवन उम्र 19 वर्ष तथा बैरिहा गांव के रहने वाले जयचंद्र उर्फ दिन्ना पुत्र पुनी पटेल और चमन्धा गांव के रहने वाले हरी लाल पुत्र देवतादीन व सोने लाल पुत्र छोटे लाल की मौत हो गई है. वही अमहा गांव के रहने वाले राम भवन पुत्र पन्नालाल व नरेश पुत्र उदल, राम भवन पुत्र पंचम तथा चमन्धा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल पुत्र कल्लू और मुकेश पुत्र हरी लाल समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने अब तक क्या लिया एक्शन
पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री के संचालक प्रोपेराइटर व पटाखा फैक्ट्री के अन्य सहयोगियों के खिलाफ धारा 286,336,338,304 व विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9B के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में फैक्ट्री संचालक प्रोपराइटर वह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
बवाल की आशंका, पड़ोसी जिलों से बुलाई फोर्स
पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के काफ़ी देर बाद मौके पर प्रशासन पहुंचा था। इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। धमाके में मरने वाले मज़दूर फैक्ट्री के आस-पास के गाँव के रहने वाले हैं। वहीं अभी भी लगभग 3 लोग मिसिंग हैं। अनुमान है कि ये लोग विस्फोट का शिकार हुए होंगे। क्योंकि विस्फोट के बाद काफ़ी दूर तक शव के टुकड़े मिले हैं। पुलिस फोर्स मिसिंग लोगो की तलाश कर रही है। ऐसे में प्रशासन को आशंका है कि शव पोस्टमार्टम से आने के बाद बवाल हो सकता है। लिहाज़ा पड़ोसी ज़िला प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपद से फोर्स बुलाई है तो वही 4 प्लाटून PAC भी बुलाई गई है। जिससे शव आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर बवाल न करे। मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे के तहरीर पर संचालक सहित कई अन्य लोगो के खिलाफ कोखराज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले जांच की जा रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके लाफ कार्यवाही की जाएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT