Kanpur News: क्रिकेट खेलते वक्त हुई 10वीं के छात्र की मौत, रन लेने भागा और अचानक आया हार्ट अटैक
Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक युवक की क्रिकेट खेलने (Death During Cricket) के दौरान मौत हो गई. खेलते वक्त वो रन लेने के लिए दौड़ा और गिर गया.
ADVERTISEMENT
Kanpur News: यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कानपुर में एक 10वीं का छात्र अनुज (Anuj) क्रिकेट खेलने गया था. जब क्रिकेट खेलते हुए वो रन लेने के लिए भागा तो गिर गया. जमीन पर गिरने के बाद अनुज फिर उठ नहीं पाया और बेहोश हो गया. अनुज के गिरने पर उसके दोस्तों ने उसे उठाने की कोशिश की. अनुज को उठा कर हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
10वीं के छात्र की इस वजह से हुई मौत
ये मामला कानपुर जिले के बिल्हौर का है, यहां के निवासी अमित कुमार पांडेय के दो बेटे हैं. 13 साल का हर्षित और 16 साल का अनुज. मृतक अनुज 10वीं का छात्र था और जब वो घर से क्रिकेट खेलने गया तो खेलते वक्त ही वो बेहोश हो गया. अनुज रन लेने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भागा और अचानक बेहोश हो गया. जारकारी के मुताबिक, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्रिकेट के मैदान में अनुज की हुई मौत
अनुज अपने घर का बड़ा बेटा था और उसकी मौत के बाद घरवालों का हाल काफी बुरा है. लेकिन बातचीत से मृतक अनुज के पिता ने बताया कि अनुज को कोई भी बिमारी नहीं थी, उसके पिता ने बताया कि अनुज एकदम फिट था और खेल-कूद में भी काफी अच्छा था. अचानक से मौत हो जाने की बात से परिवार बेहद परेशान और हैरान है. अनुज की मौत हार्ट अटैक से हुई है या नहीं इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच भी जारी है, जिसके बाद ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT