पड़ोसियों को फंसाने के लिए रची गैंगरेप की साजिश, झूठा निकला रेप कांड, बॉयफ्रेंड के लिए भतीजी-बुआ का गंदा खेल
पुलिस ने उस इलाके के पचास से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इस फर्जी गैंगरेप की पोल खुल गई। किसी भी कैमरे में किडनैपिंग जैसी वारदात नजर नही आई। कैमरे में लड़की 7 बजे अकेले ऑटो में बैठते जरुर दिखाई दी।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
बुआ ने भतीजी संग रची थी खतरनाक साजिश
पड़ोसियों को फंसाने के लिए खेल
ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Jhansi: यूपी के झांसी में चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया था। ये घटना प्रेमनगर इलाके में होना बताई गई थी। जहां एक 17 साल की लड़की बदहवास हालत में थाने पहुंची और तीन युवकों पर गैंगरेप का इल्जाम लगाया। लड़की ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त की रात जब वो वॉक पर निकली थी कि तभी कस्बे के तीन युवक उसे कार में उठा ले गए। आरोप है तभी मोहल्ले के रहने वाले तीन लोगों ने उसे जबरन उठा लिया और कार से अपने साथ हाईवे की ओर ले गए।
झूठा निकला झांसी गैंगरेप केस
जहां उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद कुछ दूर जाकर उसे छोड़कर धमकाते हुए भाग गए। पीड़िता किसी प्रकार अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे। जहां लिखित शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। जब ये मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस अफसरों ने केस की तह तक जाने का फैसला किया। पुलिस को शुरु से ही लड़की के बयानों मे विरोधाभास दिख रहा था।
पड़ोसियों को फंसाने के लिए खेल
पुलिस ने उस इलाके के पचास से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इस फर्जी गैंगरेप की पोल खुल गई। किसी भी कैमरे में किडनैपिंग जैसी वारदात नजर नही आई। कैमरे में लड़की 7 बजे अकेले ऑटो में बैठते जरुर दिखाई दी। गांव के बाहर एक पेट्रोल पंप के कैमरे में लड़की का ये मूवमेंट कैद हो गया। कैमरे को फॉलो किया गया तो 7 बजकर 21 मिनट पर युवती झांसी के जेल चौराहे पहुंची। जहां एक होटलकर्मी के फोन से किसी को कॉल किया। थोड़ी देर तक लड़की आसपास पैदल घूमती रही।
ADVERTISEMENT
बुआ ने भतीजी संग रची थी खतरनाक साजिश
कुछ देर वहां रहने के बाद लड़की खुशीपुरा की एक दुकान पर पहंची। यहां से लड़की ने शॉपिंग की। एक जोडी पायल और बिछिया की खरीदारी की। लड़की ने इसी दुकानदार के मोबाइल से उसने अपने बॉयफ्रेंड को झांसी किले पर बुलाया लेकिन युवक नहीं आया। जिसके बाद लड़की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अपनी बुआ के घर चली गई। दरअसल बुआ के घर पहुंच कर दोनों ने फैसला किया कि गैंगरेप का आरोप लगाकर विरोधियों को फंसाया जा सकता है। विपक्षियों से ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली जा सकती है।
ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गैंगरेप का नाटक करने के पीछे पुलिस लड़की के बॉयफ्रेंड से शादी का एंगल भी खंगाल रही है। लड़की बॉयफ्रेंड के लिए घर से भाग गई थी। बॉयफ्रेंड उससे मिलने नहीं आ पाया तो लड़की अपनी बुआ के घर पहुंच गई, जहां बुआ ने अपने पड़ोसियों को फंसाने और पैसे ऐंठने के लड़की से गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ डाली। ये दोनों बेखबर थीं लेकिन तीसरी आंख ने दोनों की झूठी कहानी की पूरी पोल खोल दी।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT