UP Crime: एक किन्नर की साजिश: बेरुखी से नाराज़ किन्नर ने सुपारी देकर कराया प्रेमी का कत्ल

ADVERTISEMENT

UP Crime: एक किन्नर की साजिश: बेरुखी से नाराज़ किन्नर ने सुपारी देकर कराया प्रेमी का कत्ल
social share
google news

फर्रुखाबाद से फीरोज़ खान की रिपोर्ट

Farrukhabad Crime News: अवैध सम्बन्ध (Illicit Relation) समाप्त करने पर किन्नर (Enough) ने सुपारी देकर युवक की हत्या (Murder) भाड़े के हत्यारों (Killers) से कराई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए किन्नर सहित हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर आला ए कत्ल बरामद किया है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। बीते 8 सितम्बर को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के निकट तालाब में अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था।

इस शव की पहचान रोडवेज बस चालक विपिन कुमार के रूप में हुई थी। युवक के दाहिने हाथ पर टैटू में राधिका लिखा था। परिजनों की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शव के हाथ पर राधिका नाम से पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने जाँच में पाया कि मृतक विपिन के अवैध सम्बन्ध किन्नर आकाश उर्फ राधिका से थे। बीते एक साल से मृतक विपिन ने किन्नर आकाश उर्फ राधिका से दूरी बना ली थी।

ADVERTISEMENT

विपिन को अपने से दूर होते देख किन्नर आकाश उर्फ राधिका को यह बर्दाश्त नही हुआ और राधिका ने विपिन की हत्या की साजिश रची और उसने विपिन की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों से सम्पर्क कर सुपारी दी। किन्नर आकाश उर्फ राधिका ने भाड़े के हत्यारों दीपक ठाकुर व संजीव को एक लाख में सुपारी दी।

योजना के तहत आकाश उर्फ राधिका ने बीते 8 सितम्बर को मृतक विपिन को फोन कर बुलाया और भाड़े के हत्यारों विपिन व संजीव के साथ विपिन को लेकर फतेहगढ़ क्षेत्र के पुलिस लाइन के निकट तालाब के निकट ले गए और जमकर शराब पिलाई। नशे में हो जाने पर भाड़े के हत्यारों ने विपिन की गला दबाकर व चाकू से गोद कर हत्या कर दी और शव को तालाब के निकट डालकर फरार हो गए।

ADVERTISEMENT

हत्या कर भाड़े के हत्यारे दीपक व संजीव को किन्नर आकाश उर्फ राधिका ने 50-50 हज़ार रुपये दिए। हत्या करने के बाद दीपक व संजीव दिल्ली भाग गए। दीपक ने हत्या के पैसों से एक एप्पल का मोबाइल फोन भी खरीदा। पुलिस ने मृतक के हाथ पर लिखे राधिका नाम से जाँच करते हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए किन्नर आकाश उर्फ राधिका व दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या के पैसों से खरीदे गए एप्पल मोबाइल व आलाकत्ल चाकू को बरामद कर लिया। पुलिस फरार आरोपी संजीव की तलाश कर रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜