यूपी के पब, होटल और क्लबों में ड्रग्स की सप्लाई, गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार, यूूपी एसटीएफ का ऑपरेशन चक्रव्यूह

ADVERTISEMENT

यूपी के पब, होटल और क्लबों में ड्रग्स की सप्लाई, गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार, यूूपी एसटीएफ का ऑ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बार, पब और होटल में जाकर युवाओं और छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को बृहस्पतिवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यूूपी एसटीएफ का ऑपरेशन चक्रव्यूह 

एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि बार, पब और होटल में जाकर मादक पदार्थ बेचने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ राजा और उसके साथी दीपक कुमार गुप्ता तथा करण मेहता को गोमती नगर इलाके के दयाल पैराडाइज होटल के पास गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये गये हैं।

40 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ बरामद 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मादक पदार्थ दिल्ली से तस्करी कर लाये थे और इन्हें बड़े-बड़े होटल, पब और बार में भेजा जाना था। सूत्रों ने बताया कि एहसान पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी और देह व्यापार के अपराध में संलिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜