झांसी में 30 साल के दरिंदे ने तीन साल की बच्ची से किया रेप, 8 घण्टे तड़पती रही मासूम, ना मिला डॉक्टर ना इलाज
दरिंदगी की शिकार बच्ची कई घंटे तक तड़पती रही, लेकिन उसका इलाज व मेडिकल चेकअप नहीं हुआ। लगभग आठ घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद पूरी हुईं और सुबह उसका चेकअप किया गया।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
युवक ने 3 साल की बच्ची से किया रेप
पिता को शराब पिलाकर बेहोश किया
नाले में मिली मासूम बच्ची
झांसी से प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट
Jhansi: यूपी के झाँसी में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। जिले के सदर बाजार थाना इलाके में 30 साल के युवक ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप किया। इतना ही नहीं दरिंदे ने मासूम से दरिंदगी करने के बाद बच्ची को नाले में फेक दिया। बाद में पुलिस व परिजनों की खोजबीन में बरामद मासूम को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर व अधिकारियों का बेहद लापरवाह रवैया सामने आया। दरिंदगी की शिकार बच्ची कई घंटे तक तड़पती रही, लेकिन उसका इलाज व मेडिकल चेकअप नहीं हुआ। लगभग आठ घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद पूरी हुईं और सुबह उसका चेकअप किया गया। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज क़र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
30 साल के युवक ने 3 साल की बच्ची से किया रेप
यह सनसनीखेज वारदात झाँसी के सदर बाजार के सिंगर्रा की है। यहां के रहने वाले आदिवासी युवक ने बताया कि उसकी बच्ची को बुखार था, इसलिए शाम को वह बच्ची को दवा दिलाने जा रहा था। तभी गाँव का 30 साल का युवक राजू मिला और उसने शराब पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद वह बच्ची को उठा ले गया, उसे पता नहीं चला। बाद में परिजन बच्ची को खोजते हुए आये तो उसे जानकारी हुई। खोजबीन में बच्ची नाले में पड़ी मिली। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए रात लगभग 12 बजे जिला महिला अस्पताल लाया गया, लेकिन वहाँ ड्यूटी पर तैनात डाक्टर नदारद मिली। डाक्टर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को भी फोन लगाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं। सुबह 9 बजे बच्ची का इलाज शुरू हो सका। पीड़िता के पिता ने रेप करने वाले दरिंदे को फांसी देने की गुहार लगाई है।
ADVERTISEMENT
मासूम बच्ची के पिता का कहना है कि:
हमारी बच्ची बीमार थी । बच्ची को लेकर हम दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में राजू ने हमें शराब पिला दी। जिससे हम बेहोश हो गए । इसके बाद वह बच्ची को उठा ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची जब नजर नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई । खोजबीन के दौरान बच्ची नाले में मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आई और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद हम डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल आए। जहां रात भर बेटी तड़पती रही लेकिन कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया। सुबह जब डॉक्टर आया तब इलाज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि थाना क्षेत्र सदर बाजार में बीती रात एक बच्ची के साथ रेप की घटना प्रकाश में आई है। बच्ची के परिजनों से शिकायत लेकर बीएस के तहत आरोपी के खिलाफ उचित धारा में मामला पंजीकृत किया गया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT