यूपी पुलिस की परीक्षा में सेंध, कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, गैंग के सरगना समेत 12 गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

यूपी पुलिस की परीक्षा में सेंध, कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, गैंग क...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Uttar Pradesh Crime: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर के जरिए परीक्षा पास कराने वाले हाईटेक गैंग का खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ ने  मास्टरमाइंड समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ ने गैंग के सरगना को बागपत की बड़ौत कोतवाली इलाके से गिरफ्तार किया है।

सॉल्वर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार

पकड़े गए मास्टरमाइंड रचित चौधरी ने गाजियाबाद में विधान पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनवाकर ऑनलाइन परीक्षा हैकिंग करवा रहा था। मास्टरमाइंड रचित चौधरी से पूछताछ के बाद विधान पब्लिक स्कूल से 7 अभ्यर्थी और कंप्यूटर लैब असिस्टेंट रजनीश कुमार और अश्विनी कुमार को गिरफ्तार किया गया। विधान पब्लिक स्कूल में 250 कंप्यूटर के साथ कंप्यूटर लैब स्थापित की गई थी।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगाई थी सेंध

हरियाणा पलवल के हैकर राम चौहान ने लैब में सॉफ्टवेयर डालकर स्क्रीन शेयरिंग और Anydesk से remote access लिया था। सॉल्वर के जरिए जिन-जिन अभ्यर्थियों ने दिए थे पैसे उनके कंप्यूटर स्क्रीन शेयरिंग के जरिए सॉल्वर हल करता था सवाल, अभ्यर्थी सिर्फ mouse हिलाता रहता ताकि किसी को शक ना हो। पूरा पेपर हल करने के लिए हर candidate से 4 से 5 लाख रुपए लिए गए थे। एक अभ्यर्थी की स्क्रीन शेयर करने पर हैकर राम चौहान 50 हजार रुपए लेता था। पुलिस इस गैंक के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜