वकील के सिर पर सवार हुआ खून, कैंसर रोगी पिता और सौतेली मां का किया कत्ल, ईंट से कुचलकर बूढ़े माता-पिता को मार डाला
Uttar Pradesh: फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट इलाके में एक वकील ने कैंसर से पीड़ित अपने पिता और सौतेली मां की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Crime Farrukhabad: फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कैंसर से पीड़ित अपने पिता और सौतेली मां की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि कादरीगेट क्षेत्र के बालाजी पुरम कोठा के निवासी वकील मनोज पाल ने बुधवार रात अपने पिता ओम प्रकाश (70) और अपनी सौतेली मां बबली (60) की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।
वकील के सिर पर सवार हुआ खून
उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज की पत्नी नम्रता के मुताबिक उसका पति बुधवार रात यह कहकर ऊपर वाले कमरे में गया था कि वह अपने माता-पिता के पास सोने जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या करने के बाद मनोज नीचे आया और नम्रता के पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे कन्नौज स्थित उसके घर ले गया। पुलिस ने कहा कि नम्रता के मायके पहुंचकर मनोज ने उसे अपने माता-पिता की हत्या करने की बात बतायी।
ईंट से कुचलकर बूढ़े माता-पिता को मार डाला
कुमार के मुताबिक नम्रता आज अपने ससुराल लौटी और अपने सास-ससुर के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मनोज के पिता ओम प्रकाश कैंसर से पीड़ित थे और उनके इलाज के लिये उसका अपनी सौतेली मां से अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT