UP Crime: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला पूरा परिवार, दंपति और उनकी दो बेटियों को कुचला
UP Crime: उत्तर प्रदेश के तराई में पीलीभीत के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार पूरे परिवार को कुचल डाला, जिसमें दंपति और उनकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
UP Crime: उत्तर प्रदेश में खराब सड़कों की हालत अक्सर हादसे का सबब बनती हैं, लेकिन सर्दी में तेज़ रफ्तार और कोहरा भी अब जानलेवा होने लगा है। इसी कोहरे की वजह से रफ्तार की चपेट में आकर एक पूरा परिवार ही तबाह हो गया।
पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र में पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।
UP Crime: अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जहानाबाद थाना इलाके में हुए इस हादसे में एक पूरे परिवार को खत्म होने की खबर है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ये घटना बरखेड़ा इलाके ममें हुई। पवित्र मोहन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परेवा अनूप गांव का रहने वाला 28 साल का प्रीतम राम अपनी पत्नी 25 साल की ईश्वरी देवी और अपनी दोनों बेटियों नंदिनी (5) तथा रुबी (2) के साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुस्वार गांव से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था।
ADVERTISEMENT
UP Crime: रास्ते में बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर एक ट्रक तेज रफ्तार से पीछे से आया और मोटरसाइकिल को रौंदते हुए आगे निकल ग.या। ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रक से टकराने के बाद मोटरसाइकिल ट्रक के पहियों में ही फंस गई और उस पर सवार चारो लोग पहियों के नीचे कुचले गए।
ADVERTISEMENT
UP Crime: चश्मदीदों के मुताबिक मोटरसाइकिल को रौंदने के बाद ट्रक वाला वहां रुका नहीं बल्कि अपने ट्रक को तेजी से भगाकर वहां से ले गया। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक छोड़कर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश करने का इंतज़ाम किया है जबकि ट्रक के पहियों तले कुचले गए परिवार के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT