उत्तर प्रदेश के आईएएस-पीसीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, 4 आईएएस अधिकारी बनेंगे प्रमुख सचिव
UP IAS PCS NEWS: IAS अक्षत वर्मा वाराणसी नगर आयुक्त होंगे जबकि पुलकित गर्ग को वाराणसी विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया।
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Big News: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। ताज़ा फेरबदल में IAS पुलकित गर्ग 2016 बैच को VC वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया है। IAS अक्षत वर्मा बैच 2017 वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गये हैं।
PCS अफ़सरों के भी तबादले
इसी तरह PCS सचिन राजपूत SDM पीलीभीत को SDM मुरादाबाद बनाया गया है। PCS रश्मि कुमारी SDM बरेली को SDM मुरादाबाद बनाया गया है। जबकि PCS श्याम कुमार SDM वाराणसी से SDM गोंडा बनाये गए हैं। इसी तरह PCS आश्रम वर्मा SDM रायबरेली का SDM मिर्जापुर तबादला किया गया है।
ADVERTISEMENT
उत्तरप्रदेश के 4 IAS अफ़सर बनेंगे प्रमुख सचिव
जानकारी के मुताबिक़ कई आईएएस अफ़सरों को सचिव रैंक से प्रोन्नत देकर प्रमुख सचिव बनाने की तैयारी भी की जा रही है। इसी कड़ी में यूपी कार्डर 1999 बैच के 4 IAS 1 जनवरी 2024 को प्रमुख सचिव बन जायेंगे। प्रमुख सचिव बनने वाले अधिकारियों में IAS नवदीप रिणवा शामिल हैं जो फ़िलवक्त CEO राज्य निर्वाचन आयोग हैं।
ADVERTISEMENT
1 जनवरी 2024 को प्रमुख सचिव
ADVERTISEMENT
वरिष्ठ IAS गुरु प्रसाद MD राज्य विद्युत उत्पादन निगम & ट्रांसमिशन हैं। गुरु प्रसाद को भी प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। वरिष्ठता के क्रम में IAS संयुक्ता समद्दार कमिश्नर NCR और IAS रविन्द्र कमिश्नर अलीगढ़ भी शामिल हैं।
ADVERTISEMENT