एक 'अंडरवियर' जिसने घायल कर दिया सारा मोहल्ला, जमकर चले लात घूंसे और चली लाठियां

ADVERTISEMENT

एक 'अंडरवियर' जिसने घायल कर दिया सारा मोहल्ला, जमकर चले लात घूंसे और चली लाठियां
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Azamgarh Underwear: उत्तर प्रदेश के पूर्वी ज़िले आजमगढ़ से एक ऐसी अजीबो गरीब वारदात सामने आई जिसे सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है और बाद में सोच में भी पड़ सकते हैं कि आखिर जुर्म और बेहूदगी की ये तो इंतेहा ही कही जा सकती है। 

बातों से शुरूआत हुई झगड़े की

असल में यहां आजमगढ़ शहर में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ। पहले वो झगड़ा दो लोगों के बीच था। और बात भी शुरू हुई थी यूं ही हंसी हंसी में एक छोटी सी बहस से। देखते ही देखते दोनों लोग बातों की हद लांघ गए और गाली गलौज से गुज़रते हुए हाथा पायी तक जा पहुँचे। दो लोगों को लड़ता हुआ देखकर दो और लोग आए और उन्हें अलग कराते कराते वो भी उसी में उलझ गए और ऐसे उलझे कि देखते ही देखते वहां पाला बंदी हो गई और दो दो लोगों के दो गुट बन गए और आपस में गुत्थम गुत्था हो गए। 

आजमगढ़ की कोतवाली में पहुंचा झगड़े का अजीबो गरीब मामला

देखते ही देखते पूरा मोहल्ला जूझने लगा

चार लोगों को सड़क पर जूझता हुआ देखकर दो और लोग ये सोचकर आगे बढे कि वो मोहल्ले में उम्र में बड़े हैं...और जो लोग लड़ रहे हैं उन्हें डराकर डांट कर वहां से हटा देंगे...मगर उस लड़ाई के दायरे में पहुँचते ही न जाने क्या हुआ वो दोनों भी एक एक पार्टी में शामिल हो गए और दे लात दे घूंसा...चलने लगा। तभी दौड़े दौड़े दो और लोग वहां पहुँच गए और चार चार लोगों को एक दूसरे से उलझी हुई हालत में सुलझाने में जुट गए। लेकिन न जाने कैसे बात बिगड़ गई और फिर तो चलने दो थप्पड़, घूंसा, लात, लाठी और जो कुछ भी हाथ में आया...सब हवा में उछलकर वहां उलझे लोगों को पड़ता रहा। आलम ये हो गया कि इस झंझट में पूरा मोहल्ला ही बुरी तरह से उलझ गया...और दे तेरे की.. दे तेरे की करने लगा...। 

ADVERTISEMENT

झगड़े की बात जब पहुँची थाने

करीब आधे घंटे तक रूक रूक कर ये सब आपस में जूझते रहे...कोई झटके में गाली बकता हुआ आगे बढ़ता तो दूसरा उसे चांटा रसीद कर देता...वो अपना गाल सहलाता हुआ किनारे जाता तब तक कोई दूसरा गामा बनकर दंगल में कूद पड़ता और अपनी ताकत की नुमाइश करने लगता। आधा घंटा चालीस मिनट तक ये सब कुछ हुआ और फिर सबके सब अपनी अपनी चोट लेकर बैठ गए। थोड़ी ही देर में कुछ लोगों ने ये बात पास के पुलिस थाने तक पहुँचा दी। पुलिस मौके पर पहुँची और झगड़े पर उतारू सारे लोगों को थाने में लाकर खड़ा कर दिया...उसके बाद पंचायत शुरू हुई और पुलिस ये पता लगाने में लग गई कि आखिर बात कहां से शुरू हुई थी और ये बात आखिर ऐसे खून खच्चर तक कैसे पहुँची। 

अंडरवियर के लिए झगड़े की बात आई सामने

तब पुलिस को पता चला कि कटरा मोहल्ले में रागिनी कपूर का परिवार रहता है। और उस परिवार की अपनी शिकायत अपना रोना है। असल में उनका कहना ये है कि उनके पड़ोसी आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा करते रहते और मार पीट करके उन्हें डरा धमका कर भाग जाते थे। लेकिन इस बार जो झगड़ा शुरू हुआ वो था उस परिवार की एक अंडरवियर को लेकर, जिसे धूप में सुखाने के लिए फैलाया गया था जिसको लेकर दो लोग बात करते करते झगड़ पड़े और फिर तो पूरा मोहल्ला ही उस अंडरवियर के झगड़े में लथपथ हो गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜