तीन प्रेमियों की एक प्रेमिका, दो प्रेमियों संग मिलकर तीसरे प्रेमी की हत्या, गर्लफ्रेंड की साजिश और बॉयफ्रेंड के कत्ल की वजह हैरान कर देगी!

ADVERTISEMENT

तीन प्रेमियों की एक प्रेमिका, दो प्रेमियों संग मिलकर तीसरे प्रेमी की हत्या, गर्लफ्रेंड की साजिश और बॉयफ्रेंड के कत्ल की वजह हैरान कर देगी!
social share
google news

Uttar Pradesh: यूपी के मैनपुरी में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा हो गया है। जांच में पता चला है कि पति के अलावा मनु नाम की ये महिला तीन तीन प्रेमियों को हैंडल किया करती थी। एक प्रेमी जरुरतें पूरी नहीं कर पाया तो दो प्रेमियों के साथ मिलकर तीसरे बॉयफ्रेंड की जान ले ली। दरअसल यूपी के मैनपुरी के करहल इलाके में 6 मई को नरेन्द्र नाम के युवक की लाश मिली थी। इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस की कई टीमें काम कर रही थीं। 

ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

करीब 25 दिनों बाद पुलिस ने नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कॉल डीटेल के आधार पर नरेंद्र की प्रेमिका मनु से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे खेल का खुलासा हो गया। जांच में पता चला है कि इस मर्डर को नरेन्द्र की शादीशुदा प्रेमिका मनु देवी ने अपने दो प्रेमियों अभय और ऋषि कुमार के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में नरेन्द्र के बेटे पवन ने अज्ञात कातिलों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मनु और अभय को पुलिस ने अरेस्ट कर पूछताछ की तो पता चला की मनु के अपने प्रेमी अभय और नरेन्द्र के अलावा ऋषि कुमार के साथ भी अवैध संबंध थे।

पति के अलावा 3 प्रेमियों को हैंडल करती थी मनु

मनु ने खुलासा किया कि नरेन्द्र उसकी मनमर्जी से जरुरतें पूरी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में अभय, ऋषि और मनु ने मिलकर हत्या की साजिश रची। मनु ने उसे रात के अँधेरे में मुलाक़ात के लिए बुलाया। यहां तीनों ने दारू पार्टी की। पार्टी में नरेंद्र को खूब शराब पिलाई गई। जब नरेंद्र शराब के नशे में धुत हो गया तो तीनों ने कत्ल कर उसकी लाश तालाब में फेंक दी। अभय और मनु को पुलिस की गिरफ्त में है जबकि तीसरा आरोपी ऋषि फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜