दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के 9 बच्चों ने किया कमाल, क्रेक की यूपीएससी 2023 परीक्षा! किसी के पिता दिल्ली पुलिस में ASI, किसी के पिता Joint CP

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के 9 बच्चों ने किया कमाल, क्रेक की यूपीएससी 2023 परीक्षा! किसी के पिता द...
ASI जसवीर सिंह राणा की बेटी रूपल ने डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला से मुलाकात की
social share
google news

UPSC Civil Services 2023: दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों और साथियों द्वारा #UPSC2023 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले 9 बच्चे हैं। 

इनके नाम हैं - सृष्टि डबास रैंक 6, रूपल राणा रैंक 26, मनोज कुमार रैंक 120, रिदम आनन्द रैंक 142, बुद्धि अखिल रैंक  321, उदित कादियान रैंक 375, अनंत धनराज सिंह, प्रतिभा और नमन जैन रैंक 676। इसको लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सबको बधाई दी है।

आपको बता दें कि यूपीएससी का Result आ गया है। कुल 1016 अभ्यार्थी सफल हुए हैं।

ADVERTISEMENT

UPSC Result 2023: इनमें 347 जनरल कैटेगिरी से, 115 EWS, 303 OBC, 165 SC और 86 ST कैटेगिरी से चुने गए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसर रैंक पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी Mains 2023 का फाइनल रिजल्ट कल जारी हुआ था। चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं और पांचवें स्थान पर रुहानी रहीं। भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS, भारतीय विदेश सेवा IFS, भारतीय पुलिस सेवा IPS और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।  छठे रैंक सृष्टि डबास ने हासिल किया है।

ADVERTISEMENT

ASI संजीव डबास की बेटी सृष्टि ने 6th रैंक, ASI जवाहर की बेटी प्रतिभा ने 356 रैंक और ASI पवन का बेटा उदित सेलेक्ट हुए

किसी के पिता एएसआई, किसी के JOINT CP! 

ADVERTISEMENT

नई दिल्ली जिला के तिलक मार्ग थाना में एक एएसआई जसवीर सिंह राणा हैं। उनकी बेटी रूपल राणा ने अपनी मेहनत से यूपीएससी में 26 वीं रेंक प्राप्त की है। रूपल की जिंदगी में अजीब घटना हुई। Exam से पहले उनकी मां का निधन हो गया था। फिर भी उन्होंने एग्जाम दिया और वो अब वो सफल हुई। 
इसी तरह ASI संजीव डबास की बेटी सृष्टि डबास ने ऑल इंडिया यूपीएससी में 6th रैंक हासिल की। ASI पवन कादियान का बेटा उदित भी सेलेक्ट हुआ है। उदित की 375 रैंक आई है। ASI जवाहर की बेटी प्रतिभा ने 356 रैंक हासिल की है। मनोज कुमार के पिता दानिप्स अधिकारी है। रिदम आनंद के पिता एसीपी रतन पाल है। अनंत दिल्ली में ज्वाइंट सीपी धीरज कुमार के बेटे हैं। बुद्धि अखिल के पिता दानिप्स अधिकारी है। नमन जैन के पिता भी दानिप्स अधिकारी है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜