उत्तर प्रदेश : बस के खाई में गिरने से 13 लोग घायल

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश : बस के खाई में गिरने से 13 लोग घायल
social share
google news

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा कस्बे से कमासिन कस्बे जा रही एक निजी बस शनिवार की शाम ओरहा-नगवारा गांव के पास सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम एक निजी बस अतर्रा से कमासिन कस्बे जा रही थी, तभी ओरहा-नगवारा गांव के पास बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई।

उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया गया है। घायलों में से तीन की हालत बेहद नाजुक है, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।’’

ADVERTISEMENT

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि सभी 13 यात्रियों घायल हुए हैं। छह यात्रियों को मामूली चोट आई और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜