Noida News: ट्विन टावर में शुरु हुआ बारुद भरने का काम, 28 अगस्त को गिरेगा ट्विन टॉवर
Noida Twin Towers: शनिवार सुबह से 32 मंजिला एपेक्स और 29 मंजिला सियान टावर में विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 4 टन बारुद से ज़मीदोज़ होंगी दोनों इमारतें।
ADVERTISEMENT
Noida Twin Towers: तमाम अटकलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर (Twin Towers) को गिराने (Demolition) का रास्ता साफ कर दिया है जोकि अब 28 अगस्त को गिराया (Demolish) जाएगा। इमारत में शनिवार से बारूद (Explosives) लगना शुरू हो गया है। दोनों टॉवर्स में करीब 4 टन बारूद लगाया जाएगा।
उत्कर्ष मेहता चीफ इंजीनियर एडिफिस ने बताया कि आज से बारूद लगना शुरू कर दिया है जोकि लगातार 14 दिनों तक लगाया जाएगा। इस पूरी बहुमंजिला इमारत में करीब 10 हजार छेद करके उसमे बारूद भरा जाएगा।
मेहता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने तो 4 सितंबर तक समय दिया है लेकिन हम 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण करेंगे। ये रविवार का दिन होगा और भीड़ कम होगी।
ADVERTISEMENT
उत्कर्ष मेहता चीफ इंजीनियर एडिफिस “हमने पूरी तरह इन्तेजाम कर लिया अगर कोई बड़ी परेशानी नही आती है तो इसे 28 अगस्त को इसकी ध्वस्तीकरण कर जाएगा। और ये पूरा ध्वस्तीकरण कुल 14-15 मिनट में कर दिया है। विस्फोटक लगने का सिलसिला शुरू होने के बाद ट्विन टावर परिसर में विशेषज्ञों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।
कुछ दिन बाद ट्विर टावर में लगे विस्फोटकों की सुरक्षा के लिए सड़क बंद करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल इमारत में हजारों किलो विस्फोटक लगाने के बाद आसपास की सुरक्षा धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
ADVERTISEMENT
सीबीआरआई द्वारा NOC मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर को ढहाने का रास्ता करते हुए 28 अगस्त को इसकी फ़ायनल तारिख तय की है। आपको बता दें कि डस्ट और मलवे की रिपोर्ट देखने के बाद ही सीबीआरआई और पुलिस ने एनओसी दे दी है। शनिवार को सुबह पुलिस सुरक्षा में पलवल से नोएडा सेक्टर93ए स्थित ट्विन टॉवर बारूद पंहुचा और हर रोज 250 किग्रा बारुद को इमारत में लगाया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT