कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद

ADVERTISEMENT

कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार,छापेमारी में अब तक 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद
social share
google news

कुमार अभिषेक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP/KANPUR PIYUSH JAIN 257 CRORES RECOVERED : यूपी में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जीएसटी इंटेलिजेंस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के अफसरों के अनुसार, जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान कारोबारी जैन के घर के अंदर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाभियां मिलीं। इस बरामदगी पर DGGI की तरफ से अधिकृत जानकारी आनी बाकी है। कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदते हैं। इस बीच, रविवार को कारोबारी के कन्नौज स्थित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई।

डीजीजीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई

ADVERTISEMENT

गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था। इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं। कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था।

ADVERTISEMENT

पीयूष तक कैसे पहुंची एजेंसियां

दरअसल, अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार रुपये से कम थे, ताकि Eway Bill न बनाना पड़े। इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले। यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा।

इसके बाद डीजीजीआई ने कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की। जैन के घर जैसे ही अफसर पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बंडल पड़े थे। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। तभी से इन एजेंसियों की इत्र कारोबारी पर कार्रवाई जारी है।

कानपुर के मसाला कारोबारी के घर से मिला 150 करोड़ से ज्यादा कैश, इस गलती से मिला सुरागकानपुर कैश मामला : घर का सामान नहीं बल्कि 150 करोड़ कैश ले जाने के लिए मंगाया कंटेनर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜