UP Crime: पापा से बता देता था मां की 'गंदी' बात, मां ने आशिक़ से ही करा दिया बेटे का क़त्ल!

ADVERTISEMENT

UP Crime: पापा से बता देता था मां की 'गंदी' बात, मां ने आशिक़ से ही करा दिया बेटे का क़त्ल!
social share
google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के सिकंदराबाद में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला (Women) ने अपने चार साल के बेटे (Son) का इसलिए कत्ल (Murder) करवा दिया क्योकि ये बच्चा मां से नाजायज संबधों (Illicit Relation) की कहानी पिता (Father) को बता दिया करता था। दरअसल महिला का पड़ोसी युवक अरुण के साथ अवैध संबंध था।

पति के काम पर चले जाने के बाद येयुवक अक्सर महिला के साथ शारिरिक संबंध बनाता था और घर में मौजूद 4 साल का मासूम ये सब देखा करता था। पिता के वापस आने पर बच्चा अरुण और मां की करतूत के बारे में पिता को सबकुछ बता देता था। यही वजह है कि मां और उसके प्रेमी ने बच्चे के कत्ल की खतरनाक प्लानिंग की।

इस प्लानॆंग के तहत मां बच्चे को लेकर गुरुवार देर शाम अपनी बहन के घर चली गयी। बहन के घर से महिला का प्रेमी किसी बहाने से उसके चार साल के बेटे को लेकर कहीं चला गया। इधर पिता को पता चला कि उसकी पत्नी बेटे को लेकर मायके गई है तो पति मायके पहुंच गया और फिर बच्चे की तलाश शुरु हुई।

ADVERTISEMENT

काफी देर तक बच्चा नहीं मिला तो पति ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। देर रात तक पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर आरोपी को तलाशा तो उसकी लोकेशन नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निकली जिस पर आरोपी को पकड़ लिया गया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया की चार वर्षीय बेटे की हत्या कर दी है और शव को एक पेड़ पर टांग दिया है।

आरोपी अरुण की निशानदेही पर पुलिस ने चार वर्षीय पुत्र का शव बरामद कर और शव को उतार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मृतक बच्चे की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜