UP: महिला ने CM को किया ट्वीट, SHO देने लगा धमकी, अश्लील शब्दों का किया प्रयोग

ADVERTISEMENT

UP: महिला ने CM को किया ट्वीट, SHO देने लगा धमकी, अश्लील शब्दों का किया प्रयोग
social share
google news

अनिल भारद्वाज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस फिर सवालों के घेरे में है। यहां के बेहट एसएओ किरण पाल सिंह का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में महिला कारोबारी जो कि एक मुकदमे में वादी भी है उसके लिए SHO अश्लील शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल महिला स्टोन क्रेशर कारोबारी है और उसने कुछ दिन पहले अपने तीन पार्टनर के खिलाफ बेहट थाने में अभद्रता, मारपीट, जबरन छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का कहना है कि पार्टनरशिप का हिसाब-किताब करने जब वो अपने इन तीनो पार्टनरों के पास गई तो तीनों ने उसके साथ अश्लील हरकते की और उसके कपड़े-फाड़ डाले। महिला किसी तरह जान बचाकर पुलिस के पास गई ओर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की। महिला ने बताया कि कार्रवाई ना होने से परेशान और तीनों दबंगो की धमकी से डरकर उसने सीएम व यूपी पुलिस को ट्वीट किया।

इसके बाद SHO बेहट ने महिला के एक परिचित को कॉल करके उसी के खिलाफ आपत्तिजनक बाते की, जिसका ऑडियो वायरल हो गया। महिला का कहना है कि आरोपी लोग दबंग है और पुलिस की रायफल के साथ फ़ोटो खिंचवाते है। महिला का कहना है कि बेहट SHO आरोपियों के साथ मिले हुए है और इसी वजह से कार्रवाई नहीं कर रहे है। वही इस मामले में SHO का ऑडियो वायरल होने पर एसपी देहात अतुल शर्मा ने वायरल ऑडियो पर जांच बैठा दी है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜