UP: गर्लफ्रेंड की सगाई हुई तो युवक ने दूल्हे पर फेंका एसिड!
UP Crime News: यूपी के सहारनपुर में एक शख्स ने दूसरे पर सिर्फ इसलिए तेजाब फेंक दिया, क्योंकि आरोपी की कभी प्रेमिका रही युवती, पीड़ित से शादी करने जा रही थी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के सहारनपुर में एक शख्स ने दूसरे पर सिर्फ इसलिए तेजाब फेंक दिया, क्योंकि आरोपी की कभी प्रेमिका रही युवती, पीड़ित से शादी करने जा रही थी। बस इस खुंदक में उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कैसे हुए वाक्या?
ये वाक्या बुधवार को हुआ। आरोपी उदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुभम को सहारनपुर स्थित गोपाली अड्डा गांव के बस स्टैंड पर बुलाया और उस पर तेजाब फेंक दिया। शुभम टैक्सी ड्राइवर था।
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना मिलने पर देवबंद से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने जांच की तो उनके हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी। इसी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT