UP Crime: अग्निवीर सेना भर्ती में असफल युवकों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार
Varanasi Crime: वाराणसी पुलिस ने नेपाल के स्यांजा जिले का रहने वाले वेल नारायण मानेन्धर को कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Varanasi Crime News: दरअसल सेना (Army) की मिलिट्री इंटेलीजेंस (Military Intelligence) को लगातार अग्निवीर (Agniveer) की सेना भर्ती रैली में फेल युवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी के इनपुट मिल रहे थे। वाराणसी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर युवकों की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। भर्ती के बाद असफल युवकों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए जालसाज गैंग सक्रिय हो गए थे।
गैग ने असफल हुए अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए 03-03 लाख रुपए वसूलने शुरु कर दिए। इस जालसाजी री सूचना मिलिट्री इंटेलिंजेंस ने वाराणसी पुलिस से साझ की थी। जिसके बाद पुलिस ने जालसाज वेल नारायण मनेंधर को गिरफ्तार कर लिया। वेल नारायण की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि ये गैंग 06 महीने से सक्रिय था।
वेल नारायण कैंट इलाके के एक रेस्टोरेण्ट में खाना बनाता है। वहीं उसकी मुलाकात नेपाल के रहने वाले दिवस विश्वकर्मा से हुई जो 39 जी0टी0सी0 में डी कम्पनी में सिपाही के पद पर कार्यरत है। दिवस ने वेल को बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है, यदि कोई फेल अभ्यर्थी हो तो बताना।
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में आरोपी ने मिर्जापुर के रहने वाले आयुष सिंह से सम्पर्क स्थापित किया। आयुष द्वारा चन्दौली के रहने वाले अपने तीन अन्य साथी सचिन, विरेन्द्र और मनीष को भी दिवस विश्वकर्मा से मिलवाया। दिवस विश्वकर्मा द्वारा इन चारों अभियुक्तों से अपने एकाउण्ट में कुछ पैसे भेजवाए गए। बाकी की पैसा कैश के रूप में लिया गया। पुलिस इस गैंग से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT