UP CRIME: पति गया विदेश तो महिला ने मायके में बनाया बॉयफ्रेंड, आशिक ने की गला घोंट कर हत्या

ADVERTISEMENT

UP CRIME: पति गया विदेश तो महिला ने मायके में बनाया बॉयफ्रेंड, आशिक ने की गला घोंट कर हत्या
Social Media
social share
google news

UP CRIME: यूपी (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) पुलिस 21 फरवरी को हुए महिला के कत्ल (Murder) पर से परदा उठा दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विवाहित महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की है. आरोपी ने हत्या के पीछे का कारण बड़ा अजीब बताया है. पुलिस के गिरफ्त में आए हत्यारोपी सतीश ने बताया कि वो और मृतक महिला काफी लंबे समय से रिलेशनशिप (Extra Marital Affair) में थे. सतीश ने बताया कि विवाहिता के पति के विदेश जाने के बाद इनका प्यार और ज्यादा बढ़ने लगा था. दोनों काफी बार मिलने लगे. लेकिन सतीश फिर महिला से दूर होने लगा, रास्ते से हटने के लिए सतीश बहाने बनाने लगा. इसी बीच जब 21 फरवरा की रात जब महिला के घर में सब सोने चले गए तो उसने सतीश को अपने कमरे में बुलाया. गर्लफ्रेंड के बुलाने पर सतीश चला भी गया जहां दोनों ने शारिरिक संबंध बनाया. इसके बाद सतीश ने नुकीली चीज से महिला पर हमला किया और साड़ी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया.

Murder News|Social Media

UP CRIME: दोनों के बीच रिशता तब शुरू हुआ जब महिला अपने मायके गई थी. सतीश निजी स्वीर्थ के लिए संबंध रखना चाहता था लेकिन महिला लंबे समय तक ये सब चाहती थी. इसी बात पर दोनों में विवाद होने लगे, लड़के को लगा कि ये उसका पीछा नहीं छोड़ेगी. इसलिए सतीश ने उसकी हत्या कर दी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜