अपनी JUNIOR के साथ अश्लील हरकतें करते यूपी सेक्रेटेरिएट के इस अधिकारी का VIDEO VIRAL
UP under secretary icharam yadav after offensive video viral
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सचिवालय में तैनात अनुसचिव इच्छाराम यादव कितने घनौने हैं, उन्होंने अपनी जूनियर के साथ क्या अश्लील हरकत की और क्या है पूरा मामला ये जानने से पहले आप उनकी करतूतों का वायरल वीडियो ज़रूर देख लीजिए, आगे की कहानी उसके बाद..
देखा आपने वीडियो में दिख रहे अनुसचिव इच्छाराम यादव जबरन युवती को किस करने की कोशिश करता है। उसके बाद बार-बार उसके चेहरे, होठों और शरीर को हाथ लगा रहा है। युवती बार-बार उसका हाथ हटाती है और वो मुस्कुराकर बार-बार हाथ लगाता है।
नौकरी से निकलवाने की देता था धमकी
ADVERTISEMENT
युवती का आरोप है कि अनुसचिव ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी। वह उसे धमकी देकर उसका जबरन यौन शोषण करता था। वह उससे भागती लेकिन वह उसकी सीट पर आकर अश्लील हरकतें करने लगता।
घटना बीते 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। युवती ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो उसे इच्छाराम का अश्लील हरकतें करने वाला वीडियो बनाकर मजबूरन सोशल मीडिया में वायरल करना पड़ा।
ADVERTISEMENT
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग में अनुसचिव पद पर तैनात अधिकारी इच्छाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इच्छाराम पर अपने ही दफ्तर में संविदा पर काम करने वाली एक युवती के साथ यौन शोषण का आरोप है। परेशान होकर युवती ने उसका वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था लेकिन इच्छाराम की गिरफ्तारी बुधवार को की गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT