UP Crime News: अलीगढ़ के महोत्सव में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दुश्मनी के एंगल पर जांच जारी

ADVERTISEMENT

UP Crime News: अलीगढ़ के महोत्सव में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दुश्मनी के एंगल पर जांच जारी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना इलाके में अलीगढ़ वार्षिक व्यापार एवं कृषि मेले में गोलीबारी हो गई। यहां अलीगढ़ महोत्सव में स्टॉल चला रहे एक व्यापारी की मंगलवार को प्रदर्शनी मैदान के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस अफसरों के मुताबिक इटावा जिले का मूल निवासी देवेंद्र ने वार्षिक मेले में बेकरी का सामान बेचने के लिए एक स्टॉल लगाया था। 26 साल के देवेंद्र को गोली लगने के बाद असपताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अफसरों ने बताया कि मंगलवार सुबह-सुबह वह प्रदर्शनी मैदान से बाहर निकल रहा था, तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने उस पर फायरिंग शुरु कर दी। घटना की खबर फैलते ही कुछ दुकानदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

ADVERTISEMENT

अलीगढ़ के डिप्टी एसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि मामले को लेकर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। पुलिस किसी पुरानी दुश्मनी की भी छानबीन कर रही है, क्‍योंकि लूट का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मेले के स्‍टाल को लेकर कोई विवाद हुआ था या नहीं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜