UP: CEO के फेक WhatsApp से ऐसे लगाया चूना!

ADVERTISEMENT

UP: CEO के फेक WhatsApp से ऐसे लगाया चूना!
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Crime News: लखनऊ में एक कंपनी के सीईओ का वॉट्सऐप हैक हो गया। फिर क्या था, आरोपी ने कंपनी के एचआर को मैसेज किए और इसके जरिए लाखों रुपये की ठगी की। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कंपनी का कर्मी इस मामले में शामिल हो सकता है। इस बाबत कई लोगों से पूछताछ की गई है।

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

लखनऊ के तालकटोरा रोड स्थित हर्बल लाइबोट्रिज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी है। एचआर मनु मामहोत्रा ने एक शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के मुताबिक, उनके पास कंपनी के सीईओ के नाम प्रोफाइल लगी फोटो से वॉट्सऐप मैसेज आया। मनु ने समझा कि ये मैसेज उन्हें सीईओ ने भेजा है। उन्होंने बिजनेस प्रमोशन के लिए कंपनी के लिए 5000 रुपए के 33 i-tune कार्ड खरीदने को कहा। बिना समय गवाएं मनु ने सामान खरीद लिया।

ADVERTISEMENT

इसके बाद एचआर ने 1.65 लाख के i-tune कार्ड खरीद लिए। आरोपी ने 29 कार्ड इस्तेमाल कर लिए। जब दोबारा 16 और कार्ड खरीदने के लिए कहा गया तो मनु को शक हुआ। जब उसने सीईओ को काल किया तो सारा माजरा समझ में आया। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜