UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर, 4 की मौत

ADVERTISEMENT

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर, 4 की मौत
social share
google news

UP BMW Accident: उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW कार (Car) और  कंटेनर (Container) की आमने सामने भीषण टक्कर ( Collision) हो गई। इस भीषण हादसे में BMW कार में सवार 4 लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं इस सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाई करते हुए मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे। दरअसल ये हादसा हलियापुर थानाक्षेत्र का है। शुक्रवार दोपहर आज़मगढ़ की तरफ से एक BMW कार लखनऊ की ओर जा रही थी इसी दौरान दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में चला आ रहा था और दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि BMW कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर चार लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन फानन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को वाहन से बाहर निकलवाया।

ADVERTISEMENT

BMW कार जिसका रजिस्ट्रेशन  नम्बर UK 01C 0006 बताया जा रहा है। जिस कंटेनर की टक्कर हुई है उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 21 CN 3021 है। पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए।

यह हादसा उसी जगह पर हुआ है जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन नंबर 83 पर कुछ दिनों पहले तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी। जिसके बाद आनन फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से कर दिया गया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜