50 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले डिप्टी एसपी को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक

ADVERTISEMENT

50 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले डिप्टी एसपी को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक
धर्मेश कुमार शाही (डीके शाही)
social share
google news

UP STF Dharmesh Shahi Awarded President's Gallantry Medal :  यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट धर्मेश कुमार शाही (डिप्टी एसपी एसटीएफ यूपी) को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। वो तकरीबन 50 बदमाशों, आतंकवादियों, डकैतों को मुठभेड़ के दौरान ठिकाने लगा चुके हैं। इस वजह से जहां प्रदेश सरकार ने दो बार उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है, वहीं तीन बार राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार से नवाजे गए।

 धर्मेश कुमार शाही (डीके शाही)

जान लीजिए धर्मेश शाही के बारे में

देवरिया जिले के नौतन गांव के रहने वाले धर्मेश कुमार शाही (डीके शाही) ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। वर्ष 2001 में पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर की नौकरी की शुरुआत की। सबसे पहले तैनात उनकी गोंडा जिले में हुई। वहां से लखनऊ आए। पहली बार वर्ष 2004 में दो सिपाहियों की हत्या कर फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश देवेंद्र उर्फ सुल्तान को अमरोहा से गिरफ्तार कर वो चर्चा में आए।

ADVERTISEMENT

वर्ष 2005 में जौनपुर के बदमाश राकेश प्रधान को हजरतगंज में सुभाष ठाकुर के गुर्गे धीरज सिंह, वर्ष 2006 में हरदोई के इनामी अपराधी चमन सिद्दीकी को लखनऊ में मार गिराया। इसके अलावा ग्वालियर के बदमाश सोनू, मोनू चौहान को लखनऊ में ठिकाने लगाया।

वर्ष 2007 में बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने पुष्पराज यादव को गोरखपुर में दो सिपाहियों की हत्या करने के आरोपी संतोष पांडेय को रायबरेली, वर्ष 2008 में संतकबीर नगर में रामधनी शर्मा, वर्ष 2010 में मुंबई में आजमगढ़ के इनामी दिलीप यादव को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उन्होंने कई और बदमाशों का एनकाउंटर किया।

ADVERTISEMENT

Dharmesh Shahi : वर्ष 2001 से नौकरी की शुरुआत करने वाले डीके शाही ने बीस वर्ष की नौकरी के दौरान 50 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। वर्ष 2010 में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर और वर्ष 2018 में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने। सीओ बनने के बाद पहली उनकी तैनाती प्रतापगढ़ में हुई।

वहां से लखनऊ एसटीएफ में दो माह पहले स्थानांतरण होने के बाद एक माह पहले ही गोरखपुर एसटीएफ यूनिट के प्रभारी बनाए गए हैं।

इस वक्त एसटीएफ के प्रमुख हैं धर्मेश शाही

धर्मेश कुमार शाही, एसटीएफ गोरखपुर यूनिट प्रभारी को पुलिस की बीस वर्ष की नौकरी में अभी तक तकरीबन 50 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराए जाने और आतंकवादियों, शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की वजह से प्रदेश सरकार से दो बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन एवं दो बार राष्ट्रपति का वीरता पदक पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜