दिल्ली में है शाइस्ता? अमिताभ यश ने दिए इन सवालों के जवाब

ADVERTISEMENT

दिल्ली में है शाइस्ता? अमिताभ यश ने दिए इन सवालों के जवाब
Social Media
social share
google news

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर में शामिल शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) समेत 4 आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. गुड्डू का लोकेशन 8 राज्यों में जरूर मिली लेकिन उस तक एसटीएफ पहुंच पाई. हत्याकांड के 72 दिन बाद भी ये आरोपी कैसे STF को चकमा दे रहे हैं और हत्याकांड के 72 दिन बाद यूपी एसटीएफ (UP STF) शाइस्ता से कितना करीब है इस सवाल पर अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने बताया कि शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज पुलिस लगातार कछार इलाके में दबिश दे रही है. यहां तक कि प्रयागराज के आस-पास इलाके भी छाने जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही शाइस्ता पकड़ी जाएगी. उसे पकड़ने के लिए फोर्स भी बढ़ा दी गई है. शाइस्ता की तलाश में अब तक 4 राज्यों में  छापेमारी की गई है. यूपी के कई इलाकों में भी छापेमारी की गई. UP STF ने 20 से ज्यादा लोगों को आइडेंटीफाई किया है जिन पर शक है कि उन्होंने ही शाइस्ता को छिपने में मदद की है.

Shaista Parveen | Social Media

Guddu Muslim: गुड्डू की फरारी पर अमिताभ यश कहते हैं कि फरार रहते हुए जगह और हुलिया बदलना गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का पुराना तरीका है. पुलिस को इसके छिपे होने की सूचना मिल भी जाती है, तो ये फोर्स के पहुंचने से पहले ही गायब हो जाता है. गुड्डू मुस्लिम की हाल फिलहाल की लोकेशन कहा है इस बात पर अमिताभ यश ने कहा कि ये जानकारी अभी सामने नहीं लाई जा सकती है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜