पहले पत्नी ग़ुस्से में नाले में कूदी फिर पति ने लगा दी छलांग, दम्पति ने गर्म नाले में कूदकर की खुदकुशी

ADVERTISEMENT

पहले पत्नी ग़ुस्से में नाले में कूदी फिर पति ने लगा दी छलांग, दम्पति ने गर्म नाले में कूदकर की खुदक...
Photo
social share
google news

UP CRIME NEWS: सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में कथित रूप से आपसी विवाद को लेकर एक युवा दम्पति ने अनपरा विद्युत परियोजना के गरम पानी के नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मिश्रा ने रविवार को बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज गांव के निवासी दिलीप (21) और उसकी पत्नी धनवंती (18) के बीच गत शनिवार को कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज़ होकर धनवंती देर शाम अनपरा परियोजना से निकलने वाले गरम पानी के नाले में कूद गयी।

दिलीप भी उसके पीछे पानी में कूद पड़ा और दोनों की डूबने से मौत हो गयी। यह नाला बाद में रिहंद जलाशय में मिलता है। मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से नाले से लेकर रिहंद जलाशय तक शवों की खोज की।

ADVERTISEMENT

रात होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। रविवार दोपहर दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका।पुलिस ने शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜