युवक को कोबरा ने डसा, फुफकारते कोबरा को युवक ने पकड़ा, डिब्बे में बंद कर ले गया अस्पताल
UP NEWS: बांदा में सफाई करते समय कोबरे ने युवक को डसा, गुस्साए युवक ने पहले पकड़कर डिब्बे में किया बन्द और फिर ले गया अस्पताल, डॉक्टर भी रह गए दंग।
ADVERTISEMENT
बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
UP NEWS: यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक को साफ सफाई के दौरान एक कोबरे ने काट लिया. ग़ुस्साया युवक ने पहले उसको डिब्बे में बन्द किया इसके बाद उसको अस्पताल लेकर पहुँच गया. बोतल में सर्प देख डॉक्टर सहित जिसने भी देखा हैरान रह गए. डॉक्टरो ने युवक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है, कहना है कि जल्द ही युवक को रिकवर कर लिया जाएगा.
मामला शहर कोतवाली के छाबी तलाब मुहल्ले का है. जहाँ के रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि उसका भाई आज सोमवार 13 नवम्बर को मजदूरी करने गया था, जहां साफ सफाई करते समय इसको सर्प ने काट लिया. तो भाई ने डंडे के सहारे इसको पकड़ लिया और डिब्बे में भरकर जिला अस्पताल लेकर आ गया. जब युवक डिब्बे में भरकर अस्पताल पहुँचा तो जिसने भी देखा हैरानी में पड़ गए. डॉक्टरो ने पूछताछ करने के बाद चेकअप किया और तुरंत इलाज शुरू किया. डॉक्टरो का कहना है युवक को जल्द ही रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि शहर कोतवाली के छाबी तालाब का रहने वाला एक युवक जिसको सर्प ने काट लिया था, वह सर्प अपने साथ डिब्बे में भरकर लाया था, वह ज़िंदा भी था. मरीज की हालत को देखते हुए उसको भर्ती कर लिया गया है, उसका इलाज किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT