शामली के कैराना की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल
up shamli kairana patakha crackers factory blast died injured crime news blast update blast in up
ADVERTISEMENT
शामली (शरद मलिक) : यूपी के शामली जिले (UP Shamli) में कस्बा कैराना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया। विस्फोट इस कदर बड़ा था कि हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए है। रजवाहे के निकट इस फैक्ट्री में करीब पौने पांच बजे विस्फोट हुआ। घटना के बाद देखने के लिए लोगों का जमावड़ा घटनास्थल पर लगा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यहां मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं। जिन्हें निकालने का लगातार काम हो रहा है। लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि कैराना दहल उठा।
पटाखा फैक्ट्री में बीते सालों में कांधला में बड़ा हादसा हुआ था, वहीं थानाभवन में कई बार हादसे हाे चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके फैक्ट्रियों पर इस तरह के पटाखों का निर्माण जारी है।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जहां विस्फोट हुआ है वो आचार की फैक्ट्री थी। संभावना है कि यहां अवैध रूप से ही पटाखे बनाये जा रहे थे। डीएम जसजीत कौर मौके पर पहुंच गईं हैं। एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी से रिपोर्ट मांगी है।
ADVERTISEMENT