बदमाशों का काल कहलाने वाले प्रशांत कुमार को मिली तरक्की, UP के नए DG होंगे, कर चुके हैं 300 एनकाउंटर
Order Issued For Promotion: प्रशांत कुमार अब उत्तर प्रदेश पुलिस के नए डायरेक्टर जनरल यानी नये महानिदेशक बना दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT
Prashant Kumar Become DG: योगी सरकार के सबसे नजदीकी और सबसे पसंदीदा पुलिस अफसर प्रशांत कुमार को नया साल आने से पहले ही एक नई जिम्मेदारी और एक नई खुशखबरी मिली है। प्रशांत कुमार अब उत्तर प्रदेश पुलिस के नए डायरेक्टर जनरल यानी नये महानिदेशक बना दिए गए हैं। पहली जनवरी से वो ये नया पदभार संभालेंगे। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने उनके नाम की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में भी कई अफसरों को तरक्की दी गई है। कुछ अफसरों को तरक्की के साथ साथ कई और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा को ITBP का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। रसगोत्रा मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
गुरुवार को जारी हुआ आदेश
उत्तर प्रदेश के SDG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश गुरुवार को जारी हो गया। अगले साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नए DG होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है।
34 IPS अफसरों का प्रमोशन
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के 34 IPS अफसर प्रमोशन पाकर डीआईजी बना दिए गए हैं। जिन 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है वे सभी 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं। तरक्की के बाद उनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी कर दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
300 से ज्यादा एनकाउंटर
प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद पुलिस अधिकारी माना जाता है। वैसे प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी के लिए भी जाना जाता है। बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक भी मिल चुका है। इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पुलिस अफसर बनने वाले प्रशांत कुमार को एक दौर में बदमाशों का काल भी कहा जाता था। साल 1990 में पुलिस की वर्दी पहनने के बाद से वो अब तक 300 से ज़्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं।
अयोध्या मिशन में सक्रिय प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार इस वक्त खास मिशन में लगे हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर वो काफी सक्रिय हैं। और इसी मिशन के तहत गुरुवार को प्रशांत कुमार ने महकमें के लिए कई निर्देश जारी किए। नए निर्देशों के अनुसार, 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए बंद हो जाएंगे। लेकिन 23 जनवरी से मंदिर में दर्शन आम लोगों के लिए फिर शुरू होंगे।
ADVERTISEMENT
अयोध्या में सुरक्षा का खास बंदोबस्त
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ साथ कई गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति होगी लिहाजा उत्तर प्रदेश की पुलिस केंद्र की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर अयोध्या में सुरक्षा की गारंटी ले रही है। यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट भी अयोध्या में तैनात रहेंगी। प्लान के मुताबिक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जबकि राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा UPSSF के जिम्मे है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT