UP : आज लखीमपुर जाएंगे राहुल गांधी, साथ होंगे दो कांग्रेसी सीएम व सचिन पायलट
लखीमपुर हिंसा के बाद आज राहुल गाँधी और उनके साथ 2 कांग्रेसी सीएम व सचिन पायलट भी होंगे साथ, वही योगी ने आधिकारिक अनुमति देने से किया इनकार, Read latest crime news in Hindi, crime stories on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज लखनऊ पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 12:30 बजे राहुल गांधी लखनऊ पंहुचेंगे। राहुल प्रियंका से मिलने सीतापुर और पीड़ित किसानों से मिलने लखीमपुर भी जाएंगे। राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, चरणजीत चन्नी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल भी लखीमपुर जाएंगे। हालांकि, योगी सरकार ने राहुल गांधी के दौरे के लिए अनुमति नहीं दी है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी। राहुल गांधी समेत पांच नेताओं के लखीमपुर जाने की अनुमत मांगी थी। वेणुगोपाल ने लिखा कि बाकी पार्टी के नेताओं को आपने जाने दिया पर प्रियंका गांधी को बिना किसी वजह के आपने हिरासत में रखा है। उन्होंने कहा कि जैसे कि आपने बाकी नेताओं को जाने दिया उसी तरह से राहुल गांधी समेत पांच नेताओं को जाने दीजिए। यूपी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। लखीमपुर में तीन अक्टूबर को हुए बवाल के बाद से धारा-144 लागू है। उधर, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए मंगलवार को एसआईटी का गठन किया गया है। 6 सदस्यीय एसआईटी लखीमपुर कांड की जांच करेगी। आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आशीष मिश्रा को नामजद आरोपी बनाया गया है। आशीष मिश्रा, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं।
ADVERTISEMENT