जिस पूर्व विधायक पर था तिहरे हत्याकांड का इल्जाम, उसकी सजा की गई कम! पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की होगी रिहाई! 

ADVERTISEMENT

जिस पूर्व विधायक पर था तिहरे हत्याकांड का इल्जाम, उसकी सजा की गई कम! पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की होगी रिहाई! 
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बाहुबली उदयभान करवरिया की सजा को कम किया गया

point

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की होगी रिहाई

point

यूपी के राज्यपाल ने दी मंजूरी

Udaybhan Karvariya: यूपी के प्रयागराज में बाहुबली उदयभान करवरिया की सजा को कम कर दिया है। ऐसा उनके आचरण की वजह से संभव हो पाया है। ये फैसला यूपी के राज्यपाल की तरफ से लिया गया है। पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को MLA जवाहर पंडित हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। ये हत्याकांड 13 अगस्त 1996 को प्रयागराज में हुआ था। 

क्या कहा गया है आदेश में?

आदेश में कहा गया है - 30 जुलाई 2023 तक उदयभान करवरिया ने 8 साल 3 माह 22 दिन की अपरिहार सजा और 8 वर्ष 9 माह 11 दिन की सपरिहार सजा काट ली है। आदेश में कहा गया है कि एसपी और डीएम प्रयागराज के संतोषानुसार दो जमानतें, उतनी ही धनराशि का एक जमानती मुचलका प्रस्तुत करने पर बंदी को मुक्त कर दिया जाए। 

13 अगस्त 1996 को सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित को दिनदहाड़े प्रयागराज में गोलियों से छलनी कर दिया गया था। इस मामले में अदालत ने 4 नवंबर 2019 में पूर्व बसपा सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया और पूर्व बसपा एमएलसी सूरजभान करवरिया, उनके साथी रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

ADVERTISEMENT

दो बार रहा है विधायक

उदयभान करवरिया बीजेपी के टिकट पर ये दो-दो बार विधायक भी रह चुके हैं। उदयवीर पर एक विधायक, विधायक के ड्राइवर और एक राहगीर को एके-47 से छलनी कर देने का इल्ज़ाम था। अदालत ने तीन क़त्ल के लिए बाकायदा इन्हें और इनके रिश्तेदारों को सिर्फ पांच साल पहले ही उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने से तीन साल पहले ये पकड़े गए थे और जेल चले गए थे। एफआईआर में उदयभान, उनके भाई कपिल मुनि करवरिया, चाचा सूरजभान करवरिया और उनके साथी रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू का नाम दर्ज था। 

अक्टूबर 2018 में बाकायदा उत्तर प्रदेश सरकार ने सेशन कोर्ट में करवरिया बंधुओं के खिलाफ केस वापसी की अर्जी डाल दी थी। सरकार का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुकदमा जारी रखने का फरमान सुनाया। उदयभान अपने भाइयों के साथ प्रयागराज के ही नैनी जेल में बंद था, लेकिन अब राज्यपाल के फैसले से वो 30 जुलाई 2023 को रिहा हो जाएगा। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜